{"_id":"66acdbfbd1a527492c051e10","slug":"maharashtra-relief-for-pooja-khedkar-mother-manorama-khedkar-as-pune-court-grants-her-relief-in-gun-show-case-2024-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पूजा खेडकर की मां को राहत! आपराधिक धमकी के मामले में पुणे की अदालत ने दी जमानत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पूजा खेडकर की मां को राहत! आपराधिक धमकी के मामले में पुणे की अदालत ने दी जमानत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 02 Aug 2024 06:45 PM IST
सार
पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तब तलाश शुरू की थी, जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में एक भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाते दिखी थीं।
विज्ञापन
पूजा की मां मनोरमा खेडकर बंदूक दिखातीं।
- फोटो : X/ipramodsharma
विज्ञापन
विस्तार
पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को भूमि विवाद से जुड़े आपराधिक धमकी के मामले में पूर्व ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मां को राहत दी है। कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को इस मामले में जमानत दे दी है। मनोरमा के वकील सुधीर शाह ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एन मारे ने जमानत दी।
गौरतलब है कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तब तलाश शुरू की थी, जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में एक भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाते दिखी थीं।
पुलिस ने इसके बाद खेडकर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। उन पर धारा 307, 144, 147 और 506 के अलावा हथियार कानून की धारा भी लगाई गई थी। इस मामले में लंबे समय तक फरार रहने के बाद मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकानीवाड़ी गांव में एक लॉज से पकड़ा गया था। इस मामले में दिलीप खेडकर को अग्रिम जमानत मिल गई है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को ही पूजा खेडकर को बड़ा झटका दिया। यूपीएससी vs कहा कि उसने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं या चयन से वंचित कर दिया है।
Trending Videos
गौरतलब है कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तब तलाश शुरू की थी, जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में एक भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाते दिखी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इसके बाद खेडकर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। उन पर धारा 307, 144, 147 और 506 के अलावा हथियार कानून की धारा भी लगाई गई थी। इस मामले में लंबे समय तक फरार रहने के बाद मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकानीवाड़ी गांव में एक लॉज से पकड़ा गया था। इस मामले में दिलीप खेडकर को अग्रिम जमानत मिल गई है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को ही पूजा खेडकर को बड़ा झटका दिया। यूपीएससी vs कहा कि उसने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं या चयन से वंचित कर दिया है।