{"_id":"66990174fbcd8ee2f108a9ab","slug":"maharashtra-trainee-ias-puja-khedkar-mother-manorama-khedkar-has-been-sent-to-police-custody-2024-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर की मां को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया; भूमि विवाद मामले में कसा शिकंजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर की मां को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया; भूमि विवाद मामले में कसा शिकंजा
पीटीआई, पुणे
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 18 Jul 2024 05:20 PM IST
सार
पुलिस के मुताबिक, मनोरमा को रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस थाना लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मनोरमा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
विज्ञापन
मनोरमा।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पुणे जिले की कोर्ट ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मनोरमा को भूमि विवाद को लेकर बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक लॉज से आज सुबह पकड़ा गया। वह कई दिनों से यहां छिपी हुई थी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, मनोरमा को रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस थाना लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मनोरमा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोरमा पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं। इसके बाद से पुलिस मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश में जुटी थी। आरोपी मनोरमा, उनके पति दिलीप और पांच अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई थीं।