सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: 'महाराष्ट्र देश की विकास गाथा का अहम हिस्सा', स्वतंत्रता दिवस पर बोले सीएम फडणवीस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 15 Aug 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र देश की “अविराम विकास यात्रा” का प्रमुख सहभागी है और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। मंत्रालय में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों और सीमा पर तैनात जवानों को नमन किया। फडणवीस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर भारत की ताकत दुनिया के सामने रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 11वें स्थान से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब अंतरिक्ष में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य में ‘स्वदेशी’ का प्रयोग अहम है और महाराष्ट्र इसमें मजबूत योगदान दे रहा है। देश में आने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का 40% हिस्सा महाराष्ट्र को मिलता है। राज्य विनिर्माण, निर्यात और स्टार्ट-अप्स में शीर्ष पर है, साथ ही शिक्षा, मानव संसाधन, हरित ऊर्जा और एआई आधारित कृषि में भी प्रगति कर रहा है। फडणवीस ने बताया कि राज्य ने पांच वर्षों से किसानों को मुफ्त बिजली दी है, गढ़चिरोली को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम हो रहा है और आने वाले दशक में यह नया स्टील हब बनेगा। उन्होंने नए हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अवसंरचना परियोजनाओं को राज्य की प्राथमिकता बताया।

loader
Trending Videos


ठाणे की इमारत में आग लगने से महिला की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे स्थित बालकुम इलाके में बृहस्पतिवार शाम एक इमारत की 22वीं मंजिल पर आग लगने से एक महिला की मौत हो गई। एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया और 375 लोगों को बचा लिया गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी के अनुसार, आग शाम करीब 6:40 बजे फ्लैट संख्या 2203 में लगी और उसी मंजिल की लॉबी तक फैल गई। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल, आपदा प्रबंधन और पुलिस कर्मियों के समन्वित प्रयास के बाद शाम 7:58 बजे तक आग बुझा दी गई। धुएं के कारण दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक 36 वर्षीय जयश्री ठाकरे को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 25वीं मंजिल पर रहने वाले राजेंद्र तिवारी नामक एक अन्य व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुणे में स्वतंत्रता दिवस पर शराब बेचने के आरोप में पब मैनेजर पर केस दर्ज
पुणे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘ड्राई डे’ के बावजूद शराब बेचने के मामले में एक पब के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार तड़के क़ल्यानीनगर इलाके के एक पब में हुई। येरवडा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि पब में शराब बेची जा रही है। पुलिस टीम ने करीब 1:10 बजे मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया गया कि पब में शराब की बिक्री जारी थी। इसके बाद पब मैनेजर रेमंड डी’सूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने इसके बाद कल्यानीनगर और बंडगार्डन इलाके के पांच से छह अन्य पबों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की। स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद हो रही इस अवैध गतिविधि को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।

मलेशिया से नकली नोटों की तस्करी के आरोप में तीन लोग दोषी करार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने मलेशिया से भारत में उच्च गुणवत्ता वाले नकली नोटों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को दोषी ठहराया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अदालत ने उन्हें कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारी ने बताया कि दानिश हाजी मोहम्मद पेटीवाला और सरस्वती दत्ताराम उर्फ मुस्कान को पांच साल, छह महीने और दो दिन की कठोर कारावास और प्रत्येक पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि अदालत के आदेश के अनुसार, जे कलील रहमान को पांच साल, पांच महीने और 18 दिन की कठोर कारावास और 5,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। अदालत ने तीनों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया है। एनआईए ने बताया कि यह मामला 2020 का है। सीमा शुल्क विभाग, मुंबई ने मलेशिया से आए एक पार्सल से 68,000 रुपये के नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) पकड़े थे। एनआईए ने बताया कि यह पार्सल संगीता कपूर नामक महिला के मुंबई स्थित गोरेगांव (पश्चिम) पते पर भेजा गया था। जांच में मुंबई के माहिम निवासी दानिश हाजी और उसकी प्रेमिका सरस्वती के साथ-साथ एक मलेशियाई निवासी आमिर मिर्जा उर्फ रफीक शेख की संलिप्तता का पता चला, जो एक वांछित भगोड़ा है, जिसके खिलाफ सितंबर 2020 में गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को कथित तौर पर फोन करके बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूरज धर्म जाधव (35) को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि शहर में बम विस्फोटों की धमकी वाला एक कॉल आने के बाद, एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हमारी जांच जाधव पर केंद्रित हो गई, जिसने पहले भी ऐसे कॉल किए हैं। घटना की आगे की जांच जारी है।

गोरेगांव में इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर किशोरी ने दी जान
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोरेगांव पूर्व स्थित एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के ओबेरॉय स्क्वायर परिसर में हुई। अधिकारी ने बताया कि 11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा ने इमारत के सी विंग से छलांग लगा दी। एक महीने के भीतर परिसर में यह दूसरी घटना है। इससे पहले, एक छात्र ने ए विंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी। उन्होंने बताया कि आरे कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है।

नासिक में सुखोई की आवाज से घरों की खिड़कियां टूटीं, दहशत
महाराष्ट्र के नासिक के डिंडोरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह लोगों को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11:20 बजे 25 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देने वाली इस आवाज से कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह आवाज सुखोई लड़ाकू विमान से आई थी।

पुणे: ड्रेनेज चेंबर में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ में शुक्रवार को ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाते समय ड्रेनेज चेंबर में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह हादसा निगड़ी इलाके में हुआ। मृतकों की पहचान दत्ता होलारे, लखन धावरे और साहेबराव गिरसे के रूप में हुई है। ये तीनों ठेके पर काम कर रहे मजदूर थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर ड्रेनेज चेंबर के अंदर निरीक्षण के लिए उतरे थे, तभी दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
 

मुंबई: बस में आग लगी, कोई घायल नहीं
मुंबई के विखरोली इलाके में शुक्रवार दोपहर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक सीएनजी बस में आग लग गई।  अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सीएनजी बस विखरोली स्टेशन से कन्नमवार नगर की तरफ जा रही थी। करीब 3:25 बजे चालक वाले हिस्से में तार जलने से धुआं फैल गया। बस के चालक और कंडक्टर ने वाहन में रखे अग्निशामक से आग बुझाई। शहर के दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन उनकी टीम आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यात्रियों को आग लगने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। 

नासिक: किसान परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश
महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला तहसील कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक किसान के परिवार के कई सदस्यों ने आत्महत्या करने कोशिश की। वे अपने खेत तक जाने वाले रास्ते को लेकर सरकार की कथित लापरवाही के विरोध में यह कदम उठा रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया, संजय पाटे, विजय पाटे, सुलभा पाटे और जवाहरलाल भोसलें येवला के पारेगांव के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। सुलभा पाटे ने कहा, एक बड़े गड्ढे के कारण तहसीलदार द्वारा खोला गया रास्ता बंद हो गया है, जिससे हम अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यही एकमात्र रास्ता है जो खेत तक जाता है। हमें गड्ढा भरने और सड़क का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। दूसरे परिवार की महिलाएं भी हमारा रास्ता रोकती हैं। हमारे पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है। हमें न्याय नहीं मिल रहा था, इसलिए हमने आज जान देने की कोशिश की। 

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी परिवार ने सड़क को अवरुद्ध कर रखा है, जिससे पाटे परिवार परेशान है। येवला तहसीलदार आबा महाजन ने तुरंत सड़क खोलने, मामले की जांच करने और समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है।

एसडीपीओ ने व्यक्ति को लात मारी, वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारी ने दी सफाई
महाराष्ट्र के जालना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर लात मार दी। यह कार्यक्रम राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में हो रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक संभावित घटना को रोकने के लिए यह जरूरी कदम उठाया।

वीडियो में देखा गया कि गोपाल चौधरी नाम के व्यक्ति को पुलिसकर्मी वहां से ले जा रहे थे, तभी अनंत कुलकर्णी नाम के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पीछे से आकर उसे लात मारते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए गोपाल चौधरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत करने आया था। उसकी पत्नी उसे दो साल पहले छोड़कर चली गई थी और बिना तलाक के जलगांव में किसी और से शादी कर ली थी। गोपाल का आरोप है कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही और प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसलिए मैंने स्वतंत्रता दिवस पर विरोध करने की योजना बनाई थी।

दूसरी ओर, पुलिस अधिकारी कुलकर्णी ने बताया कि गोपाल चौधरी का मामला अमरावती क्षेत्र में आता है और उसे इस बारे में पहले ही जानकारी दी गई थी। कुलकर्णी ने बताया, चौधरी ने समारोह के दौरान आत्मदाह की धमकी दी थी और एक महिला पुलिसकर्मी पर डीजल डाल दिया था। उसने उसके साथ हाथापाई भी की। किसी अनहोनी को रोकने के लिए हमें उसे और उसके पिता को हिरासत में लेना पड़ा। इस दौरान हमें जो भी जरूरी कदम उठाने पड़े, हमने उठाए।

फुले-शाहू-आंबेडकर की विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे: प्रफुल्ल पटेल
राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि जब उनकी पार्टी भाजपा के अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हुई, तब उनकी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साफ कह दिया था कि वे 'फुले-शाहू-आंबेडकर' की विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेंगे। साल 2023 में अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट ने शरद पवार की पार्टी से अलग होकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन से हाथ मिला लिया था।

एक कार्यक्रम में प्रफुल्ल पटेल ने कहा, जब हम पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, तब हमने साफ कह दिया कि आपकी विचारधारा कुछ भी हो, हम आपके साथ हैं। लेकिन हम फुले-शाहू-आंबेडकर की विचारधारा के साथ ही काम करेंगे और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।  फुले-शाहू-आंबेडकर की विचारधारा का मतलब है कोल्हापुर के समाज सुधारक छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed