सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane pune Ratnagiri crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: पुणे में महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप में ज्योतिषी गिरफ्तार, रत्नागिरी में परिवार के 4 लोग डूबे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 20 Jul 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane pune Ratnagiri crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

पुणे में एक ज्योतिषी पर 25 साल की महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है, और उसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना धनकवाड़ी इलाके में कुछ दिन पहले हुई। महिला, जो कॉलेज छात्रा है, अपने भाई का कुंडली दिखाने के लिए ज्योतिषी अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु के ऑफिस गई थी। ज्योतिषी ने उसे एक वस्तु देने के लिए अगली दिन बुलाया। जब वह दूसरी बार गई, तो ज्योतिषी ने उसका अपमान किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की शील भंग करने) और 78 (स्टॉकिंग) के तहत और ब्लैक मैजिक एक्ट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

loader
Trending Videos


संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी
पुणे जिले के मावल इलाके में अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें वहां दो लोगों की उंगलियों के निशान मिले हैं। यह फार्महाउस पवना डैम के पास है। चोर वहां से करीब 50,000 रुपये नकद और 7,000 रुपये कीमत का एक टीवी चुरा ले गए। इसके अलावा, चोरों ने घर में काफी तोड़फोड़ भी की। जब संगीता बिजलानी करीब चार महीने बाद शुक्रवार को तिकोना गांव स्थित अपने फार्महाउस पर पहुंचीं, तब जाकर चोरी का पता चला। लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दिनेश तायडे ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं। दो उंगलियों के निशान मिले हैं। अब यह जांच की जा रही है कि वे चोरों के हैं या बिजलानी के साथ आए किसी व्यक्ति के। उन्होंने यह भी बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डिंग सिस्टम (डीवीआर) जानबूझकर खराब कर दिया गया था। डीवीआर पुलिस को मिल गया है और अब उसकी जांच की जाएगी कि चोरों ने रिकॉर्डिंग बंद करने से पहले कुछ फुटेज छोड़ी है या नहीं। बिजलानी की ओर से यह शिकायत मोहम्मद मुजीब खान ने पुलिस में दर्ज कराई है, जो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी माने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रत्नागिरी में समुद्र तट पर एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के आरे-वारे समुद्र तट पर शनिवार शाम एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब 6 बजे हुई। मृतकों की पहचान रत्नागिरी के ओसवाल नगर निवासी जुनैद बशीर काजी (36), उनकी पत्नी जैनब (28) और ठाणे जिले के मुंब्रा में रहने वाली उनकी रिश्तेदार उजमा शमशुद्दीन काजी (18) और उमेरा शमशुद्दीन शेख (20) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पानी में खड़े होने के दौरान वे एक तेज लहर में बह गए। अन्य पर्यटकों ने उन्हें डूबते देखा, लेकिन समुद्र की लहरों के कारण उनकी मदद नहीं कर सके। पुलिस की एक टीम ने शव बरामद किए।

पिंपरी चिंचवाड़ में बुजुर्ग व्यवसायी को बंधक बनाकर बंगले से चोरी
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में कथित तौर पर अज्ञात लोग एक बंगले में घुस गए, जहां उन्होंने बुजुर्ग व्यवसायी को बांध दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 9 बजे निगड़ी प्राधिकरण इलाके में हुई, जिसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवाजी पवार ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीन से चार अज्ञात लोग बंगले में घुसे, एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ बांध दिए और घर की तलाशी ली।'

भाषा विवाद पर सुप्रिया सुले बोलीं- क्या दबाव में हैं मुख्यमंत्री
भाषा विवाद पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री फडणवीस को लेकर बहुत चिंतित हूं। उन पर कौन दबाव डाल रहा है? किसके दबाव में वह ऐसा कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हिंदी को मराठी से ऊपर रख रहे हैं। 
 

पुणे में अवैध रूप से रह रहीं पांच बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ीं
पुणे के पेठ इलाके से बुधवार को पांच बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इन पर बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने का आरोप है। फरासखाना पुलिस स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी महिलाएं बिना दस्तावेजों के उस इलाके में रह रही हैं। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं ने कबूल किया है कि उनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जबरदस्ती देह व्यापार में धकेला गया था।

एप-आधारित कैब चालकों ने तीन दिनों के लिए हड़ताल रोकी
महाराष्ट्र गिग कामगार मंच ने बताया कि मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे शहरों में चल रही एप-आधारित टैक्सी चालकों की हड़ताल तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। संघ के अध्यक्ष केशव नाना क्षीरसागर ने बताया कि बुधवार को शुरू हुई हड़ताल को अब अगले मंगलवार तक के लिए स्थगित किया गया है, ताकि सरकार को उनकी मांगों पर सोचने का समय मिल सके। उन्होंने कहा, 'हमने हड़ताल सिर्फ रोकी है, खत्म नहीं की। अगर मंगलवार तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हम फिर से हड़ताल शुरू करेंगे।' क्षीरसागर ने बताया कि सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में उनसे मंगलवार तक का समय मांगा है।

ड्रग्स केस के आरोपी की रिहाई पर जश्न, 45 लोगों पर केस दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी की जमानत पर रिहाई के बाद जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखते हुए पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी जमावड़े का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कमरान मोहम्मद खान, जिसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था, हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ। उसकी रिहाई पर उसके पुराने जेल साथी और करीब 35 लोग 16 जुलाई की रात ठाणे सेंट्रल जेल के बाहर जमा हुए।

इसके बाद सभी लोग गाड़ियों के काफिले के साथ मीरा रोड के नयानगर इलाके में पहुंचे, जहां एक होटल के बाहर पटाखे फोड़े, जोर-जोर से म्यूजिक बजाया और नारेबाजी की। पुलिस ने बताया कि इस दौरान लोगों में डर और सार्वजनिक शांति भंग की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधिकारी ने खुद वीडियो देखकर मामले की जानकारी ली और पाया कि उस समय धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी, जिसे इन लोगों ने तोड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed