Updates: मुंबई से राइफल और मैगजीन लेकर भागने वाला नौसैनिक भाई के साथ गिरफ्तार; भिवंडी में क्लोरीन गैस का रिसाव


मुंबई पुलिस ने नेवी नगर से एक राइफल और दो मैगजीन चोरी मामले में तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अग्निवीर है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने नौसेना में अग्निवीर (नाविक) राकेश रमेश दुबुला और उसके भाई उमेश रमेश दुबुला को मंगलवार रात तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से पकड़ा। चोरी की गई राइफल, दो मैगजीन, एक खाली मैगजीन बरामद हो गई है।
अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, 6 सितंबर की रात को नौसेना की वर्दी पहने राकेश ने दक्षिण मुंबई के नौसेना नगर के एक आवासीय क्षेत्र में संतरी ड्यूटी पर तैनात जूनियर नाविक को भरोसे में लेकर उसकी राइफल और कारतूस ले ली और फिर दीवार के दूसरी ओर फेंक दी। वहां से लेकर उसका भाई उमेश फरार हो गया। इसके बाद दोनों भाई मुंबई एलटीटी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर तेलंगाना भाग गए थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों को मुंबई लाया जा रहा।
समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कीलें ठोंकी गईं, कार के टायर पंक्चर
छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के कीलें ठोंक दी गईं। इससे कम से कम तीन कारों के टायर पंक्चर हो गए। कीलें ठोंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि वाहन चालकों ने रात करीब एक बजे दौलताबाद पुलिस थाने को सूचना दी कि एक्सप्रेसवे पर नुकीली वस्तुएं निकली हुई हैं। हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। हमें अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सड़क पर कितनी कीलें ठोंकी गई थीं, लेकिन तीन कारों के टायर पंक्चर हो गए। पुलिस ने मामले की आगे जांच के लिए सड़क ठेकेदार और उन लोगों को बुलाया है जिन्होंने मौके पर वाहन चालकों को रोका था। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कीलें ठोंकने की वजह से चार गाड़ियां पंक्चर हो गईं। गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती हैं, और कीलों वाले हिस्से पर बैरिकेडिंग नहीं की गई है।
ठाणे में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत
ठाणे में एक तेज रफ्तार डंपर ने 75 वर्षीय एक महिला पैदल यात्री को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। महिला तृप्ति म्हस्कर मंगलवार को डोंबिवली पूर्व में चेड्डा रोड पर टहल रही थीं। तभी दुर्घटना हुई। कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के एक डंपर ने म्हसकर को कुचल दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डोंबिवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गणेश जुवादवाड़ ने बताया कि डंपर कथित तौर पर लापरवाही से चलाया जा रहा था। उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ओडिशा के पूर्व सांसद एन भास्कर राव और पूर्व मंत्री लाल बिहारी हिमिरिका ने मंगलवार को बीजद छोड़कर बीजू स्वाभिमान मंच (बीएसएम) नाम से नया संगठन बना लिया। रायगढ़ जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर पुआला सहित कई नेता नए संगठन में शामिल हो गए।
अरुणाचल प्रदेश में समुद्र तल से पांच हजार मीटर ऊंचाई पर पलास बिल्ली देखी गई। राज्य में किए गए वन्यजीव सर्वेक्षण के दौरान पलास समेत कई दुर्लभ जीवों की तस्वीर सामने आई हैं। ट्रांस-हिमालयन रेंजलैंड्स परियोजना के तहत पश्चिम कामेंग और तवांग जिलों में 83 स्थानों पर 816 कैमरे लगाए गए थे। इनमें हिम तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, धूमिल तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली और संगमरमरी बिल्ली मुख्य रूप से शामिल हैं। राज्य के मुख्य वन संरक्षक नीयिलांग ताम ने कहा कि यह खोज को पूर्वी हिमालय में वन्यजीव अनुसंधान के लिए मील का पत्थर है। बता दें कि पलास भारत में बिल्लियों की दुर्लभ प्रजातियों में से एक है।
पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में 52 वर्षीय कैदी संजय कपड़े पर दो सह-कैदियों ने सोने की जगह को लेकर हुए विवाद में हमला कर दिया। घटना 7 सितंबर की शाम हुई। अधिकारियों के अनुसार, भरत विशाल राठौड़ और मोहम्मद गुलाब शेख ने कपड़े सुखाने वाले हैंगर से निकाले गए कील से हमला किया, जिससे उसके गले और कान के पास चोटें आईं। घायल कैदी को जेल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। राठौड़ और शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरने ने मंगलवार को राज्य के 13,000 से अधिक कृषि विभाग कर्मचारियों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया। विभागीय अधिकारियों ने टैबलेट देने का प्रस्ताव रखा था, परंतु कर्मचारियों के संघ ने इसका विरोध किया। अधिकारियों का तर्क था कि टैबलेट सस्ते और हल्के हैं तथा फील्ड कार्यों में उपयोगी होंगे। लेकिन संघ ने बताया कि महाडिबीटी, पोखरा, क्रॉपसैप, महाकृषि, महाविस्तार जैसी योजनाओं और प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स के लिए लैपटॉप जरूरी हैं। बैठक के बाद मंत्री ने टैबलेट योजना को खारिज कर लैपटॉप वितरण का आदेश दिया। इस पर लगभग 79.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सलाह जारी की है। फ़िलहाल नेपाल की यात्रा से बचने को कहा गया है। जो लोग पहले से ही नेपाल में हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने घरों में ही सुरक्षित रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए, नागरिक दूतावास की हेल्पलाइनों पर संपर्क कर सकते हैं। ये दोनों नंबर- +977-980 860 2881, +977-981 032 6134 व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध है।केंद्र की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। लोगों से जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है
पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने छह अन्य लोगों के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय में कनिष्ठ लिपिक की नौकरी दिलाने का वादा करके कई लोगों से कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी की। आरोपियों ने मंत्रालय में ही नौकरी के इच्छुक लोगों के फर्जी साक्षात्कार और सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी किए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान म्हालगीनगर निवासी लॉरेंस हेनरी (45) के रूप में हुई। शिकायतकर्ता राहुल तायडे ने बताया कि हेनरी और उसके साथियों ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे किस्तों में पैसे वसूले। वे उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गए और मंत्रालय के एक केबिन में फर्जी साक्षात्कार भी लिया, जहां शिल्पा उदापुरे की नेमप्लेट लगी हुई थी। उन्हें एक फर्जी पहचान पत्र दिया गया। जिससे उसे मंत्रालय में प्रवेश मिल गया। हालांकि उसे कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। उन्होंने हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा, जिसके बाद हेनरी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह ने महाराष्ट्र में 200 से अधिक बेरोजगार युवकों को ठगा है।
युवा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की नई युवा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और विपक्षी सदस्यों तथा महिलाओं को पहले शामिल न किए जाने की आलोचना के मद्देनजर विधायकों की एक समिति का पुनर्गठन किया है। राज्य की मौजूदा युवा नीति 2022 में समाप्त हो गई है। फडणवीस स्वयं उस पैनल के सदस्य थे जिसने पिछली नीति तैयार की थी। संशोधित समिति में अब विपक्षी विधायक एनसीपी (सपा) के अभिजीत पाटिल और रोहित पाटिल, शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई और डॉ. बाबासाहेब देशमुख (पीडब्ल्यूपी) के साथ-साथ कुछ महिला युवा कार्यकर्ता और विशेषज्ञ शामिल होंगे। एक विधायक ने बताया कि 10 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय निर्दलीय एमएलसी सत्यजीत तांबे द्वारा सरकार से व्यापक युवा नीति के लिए धनराशि स्वीकृत करने का आग्रह करने के बाद लिया गया। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र 10 साल में 75 साल पूरे कर लेगा। संशोधित युवा नीति तैयार करते समय, सभी वर्गों से प्राप्त फीडबैक को ध्यान में रखते हुए अगले 10 वर्षों के लिए एक योजना तैयार की जानी चाहिए। 2047 तक एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण भी निर्धारित किया जाना चाहिए।
भिवंडी शहर में भिवंडी, ठाणे और मीरा भयंदर नगर निगमों के एक संयुक्त जल संयंत्र में क्लोरीन गैस के रिसाव से पांच कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि तीन कर्मचारियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो का अभी भी श्वसन संबंधी समस्याओं का उपचार चल रहा है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
वहीं दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टेमघर इलाके में स्थित स्टेम जल वितरण संयंत्र में रिसाव मंगलवार रात करीब 12:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि भिवंडी नगर निगम, दमकल विभाग, आपातकालीन कक्ष, सुरक्षा अधिकारी और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। गैस रिसाव से कुछ निवासी भी प्रभावित हुए और इलाके को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया गया। अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने तुरंत रिसाव को रोक दिया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। भिवंडी नगर निगम जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से स्थिर है, लेकिन सुरक्षा उपाय के रूप में संयंत्र क्षेत्र में विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।
मुंबई बीएमसी चुनाव पर बोले सुधीर मुनगंटीवार
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी अपने वफादार नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करती है, तो जनता भी पार्टी से मुंह मोड़ सकती है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन से मुंबई में भाजपा को चुनावी नुकसान होगा।
इस पर मुनगंटीवार ने कहा, “भाजपा ने लोगों का दिल जीता है, इसलिए चुनाव भी जीते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है कि कोई भी पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं बननी चाहिए, बल्कि जनता का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए। अगर भाजपा अपने वफादार नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘टा-टा, बाय-बाय’ कहेगी, तो जनता भी ऐसा ही करेगी। गौरतलब है कि मुनगंटीवार पिछली महायुति सरकार में मंत्री थे, लेकिन 2024 में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली।
अपनी तरह के पहले मिशन के तहत भारत की तीनों सेनाओं की 10 महिला अधिकारियों का एक दल बृहस्पतिवार को गेटवे ऑफ इंडिया से भारतीय सेना के नौकायन पोत (आईएएसवी) त्रिवेणी पर सवार होकर विश्व भ्रमण पर निकलेगा। सेना की पांच, वायु सेना की चार और नौसेना की एक अधिकारी के इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अनुजा वरुडकर करेंगी। यह भारतीय सशस्त्र बल का संयुक्त रूप से अपनी तरह का पहला जलयात्रा अभियान है। अधिकारी 26,000 समुद्री मील से ज्यादा की यात्रा करेंगी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करेंगी और केप लीउविन, केप हॉर्न और केप ऑफ गुड होप का चक्कर लगाएंगी। यही नहीं प्रमुख महासागरों सहित कुछ सबसे खतरनाक जलक्षेत्रों को कवर करेंगी। यह अभियान नौ महीनों में पूरा होने की संभावना है, जिसके दौरान टीम चार विदेशी बंदरगाहों का दौरा करेगी और मई 2026 में मुंबई पहुंचेगी।
महाराष्ट्र सरकार जल्द ही एक नई पहल शुरू करने जा रही है, जिसके तहत वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) न होने पर वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को बताया कि यह पहल 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' के नाम से चलाई जाएगी। इसका मकसद प्रदूषण पर लगाम लगाना और फर्जी पीयूसी सर्टिफिकेट की समस्या को खत्म करना है।
इसके लिए हर पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहन का नंबर स्कैन करेंगे और यह जांच करेंगे कि उसका पीयूसी सर्टिफिकेट वैध है या नहीं। अगर सर्टिफिकेट अमान्य पाया गया, तो वाहन को ईंधन नहीं दिया जाएगा। सरनाईक ने कहा कि ड्राइवरों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप पर ही वाहन की जांच कर तुरंत नया पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा, 'भविष्य की पीढ़ियों को प्रदूषणमुक्त वातावरण देने के लिए हमें अभी कुछ पर्यावरणीय नियम खुद पर लागू करने होंगे।' यह अभियान अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा।