Maharashtra Updates: नागपुर में पानी की टंकी फटने से तीन लोगों की मौत; ठाणे की आवासीय सोसाइटी में घुसा तेंदुआ
ठाणे शहर में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से वहां मौजूद 1,000 से ज्यादा मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे घोड़बंदर रोड स्थित ओवला इलाके में ‘द ब्लू रूफ क्लब’ के मैरिज हॉल में हुई। उस समय वहां शादी का रिसेप्शन चल रहा था। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार, लॉन में रखे मंडप सजावट के सामान में अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सभी मेहमानों को बाहर निकाल दिया। बताया गया कि मौके पर करीब 1,000 से 1,200 लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो दमकल गाड़ियों और एक रेस्क्यू वाहन की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि पुणे के मुंढवा भूमि सौदा मामले में निलंबित तहसीलदार सूर्यकांत येवले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि सेवा से बर्खास्त क्यों न किया जाए। बावनकुले ने बताया कि इस सौदे में करीब 1800 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन निजी कंपनी को देने की कोशिश हुई थी। राजस्व विभाग ने बिक्री विलेख रद्द कराने के लिए अदालत का रुख किया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखकर मीडिया में प्रसारित दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर फर्जी बताए हैं। मामले की जांच जारी है और किसी को भी बचाया नहीं जा रहा।
आवासीय सोसाइटी में तेंदुआ घुसा, वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
ठाणे जिले की भायंदर सोसाइटी में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया और वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुए के प्रवेश के दौरान दो-तीन लोग घायल हो गए, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। तेंदुआ कुछ समय तक सोसाइटी के एक कमरे में छिपा रहा। ठाणे वन विभाग और संजय गांधी नेशनल पार्क की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। वन अधिकारी पवन शर्मा ने कहा हमारी टीमें स्थिति पर नजदीकी निगरानी रख रही हैं और यदि जरूरत पड़ी तो रेस्क्यू सपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।
औद्योगिक इकाई में पानी की टंकी फटने से तीन की मौत, तीन घायल
नागपुर में एक औद्योगिक इकाई में पानी की टंकी फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, टंकी अचानक फट गई, जिससे आसपास काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य मुंबई के प्रतीक्षा नगर इलाके में एक 45 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने महिला के 30 वर्षीय रिश्तेदार सरस्वत अरविंद यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच अवैध संबंध थे और महिला यादव से शादी करना चाहती थी।
घटना शनिवार शाम की है, जब महिला ने साझा मकान में जान दे दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला की बेटी काम से घर लौटी। उसे कमरे के भीतर रिश्तेदार की आवाज सुनाई दी, जिसने बताया कि दरवाजा बाहर से ही खुल सकता है। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
पूर्व मंत्री कोकाटे की हिरासत पर फैसला एंजियोग्राफी के बाद
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री माणिकराव कोकाटे की हिरासत को लेकर फैसला उनकी एंजियोग्राफी रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा। नासिक पुलिस की टीम गैर-जमानती वारंट लेकर गुरुवार रात मुंबई पहुंची और बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा की। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह कोकाटे की एंजियोग्राफी होगी। रिपोर्ट सामान्य रहने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेगी। कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। अदालत के फैसले के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।