Updates: गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच पर चला सफाई अभियान; महिला ने भांजी की हत्या के बाद की आत्महत्या


#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra CM Devendra Fadnavis, along with actor Akshay Kumar and BMC Commissioner Bhushan Gagrani, participates in the Beach Cleanup Program- Post Ganpati Visarjan. pic.twitter.com/C7SmrYeeaG
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 7, 2025विज्ञापन
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: State CM Devendra Fadnavis's wife and founder of Divyaj Foundation, Amruta Fadnavis, says, "Last night the immersion was completed and this morning we are conducting this cleanup drive at Juhu Beach... Our sea should shine, not be dirty. We must… https://t.co/GBaOD5yOfi pic.twitter.com/Gu7PmbI0G8
— ANI (@ANI) September 7, 2025
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis's daughter Divija says, "I felt very happy that I was allowed to come to clean our beautiful beach. I saw small pieces of the hands and feet of our Bappa idols on the beach. I felt very sad, and I want to request to take an eco-friendly… https://t.co/GBaOD5yOfi pic.twitter.com/bfUEGl4TqG
— ANI (@ANI) September 7, 2025
गणेशोत्सव के बाद किया गया प्रतिमा विसर्जन
महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेशोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त हो गया। हालांकि, पुणे में गणपति विसर्जन के दौरान चार लोग डूब गए। जिले के चाकण क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बिराडवाड़ी गांव में एक व्यक्ति कुएं में डूब गया, जबकि वाकी बु्द्रुक के पास बाम नदी में दो युवक निर्धारित घाट से हटकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इनमें से एक का शव निकाला जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं, भिमा नदी के शेल पिंपलगांव में भी एक युवक विसर्जन के दौरान डूब गया। पुलिस और दमकल विभाग राहत व खोज अभियान चला रहे हैं।
मुंबई में हिट-एंड-रन, दो वर्षीय मासूम की मौत
राज्य की एक अन्य दर्दनाक घटना राजधानी मुंबई से सामने आई। मुंबई के कलाचौकी इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका 11 वर्षीय भाई घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनों फुटपाथ पर सो रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसा लालबागचा राजा गणपति मंडल के प्रवेश द्वार के पास हुआ। बच्ची चंद्रा वजंदर की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका भाई शैलू का केईएम अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है, लेकिन वह अभी फरार है।
महाराष्ट्र पुलिस ने तेलंगाना में केमिकल फैक्टरी की आड़ में ड्रग्स के कारोबार का फंडाफोड़ किया है। फैक्टरी से बड़ी मात्रा में कच्चा माल जब्त कर बांग्लादेशी महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ऑपरेशन मीरा भाईंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा किया गया, जिसका अधिकार क्षेत्र ठाणे और पालघर जिलों के कुछ हिस्सों तक है। बांग्लादेशी महिला के पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा : मामले की जांच 8 अगस्त को तब शुरू हुई थी जब अपराध शाखा ने एक बांग्लादेशी महिला फातिमा मुराद शेख उर्फ मोल्ला (23) को मुंबई के उपनगर मीरा रोड में काशीमीरा बस स्टॉप के पास 105 ग्राम एमडी और 23.97 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस को तेलंगाना में हैदराबाद के पास चेरलापल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस ड्रग्स फैक्टरी का पता चला। पुलिस ने यहां से 5.7 किलोग्राम एमडी, 35,500 लीटर केमिकल और 950 किलोग्राम पाउडर जब्त किया गया।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय महिला ने अपनी तीन साल की भांजी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। यह घटना अंबरनाथ शहर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और गहरे अवसाद में थी। कुछ समय पहले उसकी बहन के आठ साल के बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिससे वह बेहद दुखी थी। इसी कारण उसने अपनी बहन की बेटी को गला दबाकर मार डाला।
अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद महिला को गहरा पछतावा हुआ। अपराधबोध में उसने अपनी बहन के घर की छत से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र: समुद्र तट पर तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आए, जांच जारी
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय इलाकों में रविवार को तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आ गए। इसके बाद, भारतीय तटरक्षक बल और पालघर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। दो कंटेनर सतपति तट पर और एक शिरगांव तट पर मिला है। पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि ज्वार की स्थिति के कारण कंटेनरों तक पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि वे आंशिक रूप से पानी में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अंदर की सामग्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों को संदेह है कि ये कंटेनर किसी जहाज के मलबे से या अवैध डंपिंग करके फेंके गए हो सकते हैं। गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में भी वसई तट पर भी एक ऐसा ही कंटेनर मिला था। पुलिस और तटरक्षक बल ने मिलकर जांच शुरू कर दी है।