{"_id":"6045af250e7ba158011077f5","slug":"mamata-banerjee-rally-in-west-bengal-live-cm-will-take-out-march-in-kolkata-today-preparations-for-retaliation-on-bjp-on-the-issue-of-women-safety","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal Mamata Banerjee Rally Live: दीदी बोलीं- वह दिन दूर नहीं जब देश का नाम बदलकर मोदी हो जाएगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal Mamata Banerjee Rally Live: दीदी बोलीं- वह दिन दूर नहीं जब देश का नाम बदलकर मोदी हो जाएगा
न्यूज डेस्क, अमर अजाला, कोलकाता
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Mon, 08 Mar 2021 06:10 PM IST
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी निकालेंगी रैली
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आए दिन राजनीतिक पार्टियां कभी रैली निकाल रही हैं तो कभी कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को संबोधित कर रहीं हैं। इसी कड़ी में आज यानि सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर रहीं हैं। आइए जानते हैं सीएम ममता ने आज किस तरह से विरोधियों पर प्रहार किया...
Trending Videos
सीएम ममता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले दिल्ली को संभालो फिर बंगाल की ओर देखना। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ा रहे हैं और गरीबों पर जुल्म कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ममता ने कहा कि उन्हें वैक्सीन प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर मिली, यह कोई कोरोना की वैक्सीन नहीं है, यह एक मोदी वैक्सीन है। उनके नाम पर कॉलेज हैं, उनके नाम पर स्टेडियम हैं, उनके नाम पर वैक्सीन हैं। बस कुछ ही समय है, वह जल्द ही अपने नाम के साथ भारत का नाम बदलेंगे।
भाजपा को घेरने के लिए सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का भी मुद्दा उठा रहीं हैं, ताकि वह बंगाल की जनता को बता सकें कि कैसे भाजपा के शासन में महिलाओं पर जुल्म ढाहे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी बंगाल तो आते हैं लेकिन सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं। मैं एक प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना बेहद आश्चर्यजनक है।
भाजपा के लोग कहते हैं कि बंगाल में महिला असुरक्षित है लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे राज्य में महिलाएं रात के 12 बजे भी घर से बाहर निकल सकतीं हैं। इसलिए मैं आपलोगों से अनुरोध करती हूं कि भाजपा के झांसे में न आएं।
4.5 किलोमीटर का लंबा मार्च
सीएम ममता का यह मार्च मध्य कोलकाता के कॉलेज स्क्वॉयर से शुरू हुआ है और करीब 4.5 किमी लंबा यह मार्च धर्मतल्ला इलाके में खत्म होगा।