{"_id":"68cb7cabbc0b67a69b059a6e","slug":"man-kills-father-after-fight-over-money-for-exam-fees-arrested-latest-news-update-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: परीक्षा की फीस के पैसों को लेकर विवाद, बेटे ने अपने पिता की डंडे से वार कर की हत्या; गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: परीक्षा की फीस के पैसों को लेकर विवाद, बेटे ने अपने पिता की डंडे से वार कर की हत्या; गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लातूर
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:59 AM IST
विज्ञापन
सार
24 वर्षीय आरोपी की पहचान अजय पांचाल के रूप में हुई है। उसने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की थी। वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था और बार-बार अपने पिता से फीस भरने के लिए पैसे मांग रहा था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक प्रतियोगी परीक्षा की फीस भरने के लिए पैसे न मिलने पर हुआ विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हिनपालनेर गांव में हुई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित का परिवार सब्जियां बेचकर और दिहाड़ी मजदूरी करके गुजारा करता था।

Trending Videos
आरोपी की पहचान अजय पांचाल के रूप में हुई
24 वर्षीय आरोपी की पहचान अजय पांचाल के रूप में हुई है। उसने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की थी। चाकुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था और बार-बार अपने पिता से फीस भरने के लिए पैसे मांग रहा था। सोमवार की रात भारी बारिश के कारण घर में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी भीग गई और वह बेकार हो गई। पीड़ित देवीदास काशीराम पंचाल की पत्नी ने तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक गैस सिलेंडर खरीदा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह अपने पिता से झगड़ा किया
जब अजय को इस खरीदारी के बारे में पता चला, तो उसने अपने माता-पिता से बहस की और कहा कि उनके पास गैस सिलेंडर के लिए पैसे हैं, लेकिन अजय की परीक्षा की फीस के लिए नहीं। अधिकारी ने बताया कि उसकी मां ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि वह सुबह तक पैसों का इंतजाम कर देंगी, लेकिन अजय ने तुरंत पैसे की मांग की। पैसे न मिलने पर निराश होकर आरोपी ने मंगलवार सुबह अपने पिता से झगड़ा किया।
अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर अपने पिता के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।