सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur After attack Assam Rifles Governor ajay bhalla held high-level meet discussions place regard security

Manipur: असम राइफल्स पर हमले के बाद मणिपुर के राज्यपाल ने की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा को लेकर हुई अहम चर्चा

N Arjun एन अर्जुन
Updated Sat, 20 Sep 2025 11:10 PM IST
सार

मणिपुर में असम राइफल्स पर घात लगाकर हुए हमले में दो जवान शहीद और पांच घायल हो गए। घटना के बाद राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। बैठक में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने और खुफिया तंत्र मजबूत करने पर जोर दिया गया।

विज्ञापन
Manipur After attack Assam Rifles Governor ajay bhalla held high-level meet discussions place regard security
गवर्नर अजय भल्ला ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए घातक हमले के बाद सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए शनिवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस हमले में दो जवान शहीद हुए और पांच अन्य घायल हो गए। बैठक में संवेदनशील और असुरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़े करने और सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया गया।
Trending Videos


बैठक में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने माना कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करना और गश्त बढ़ाना जरूरी है। साथ ही, राजमार्गों, सीमावर्ती इलाकों और ट्रांजिट मार्गों पर सुरक्षा और सख्त की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- एनआईए प्रमुख ने आंतरिक सुरक्षा पर दिया जोर, कहा- प्रॉक्सी वॉर और ISIS भारत के लिए बड़ी चुनौतियां

सुरक्षा तंत्र में सुधार की जरूरत
राज्यपाल ने कहा कि इस हमले ने साबित किया है कि सुरक्षा तंत्र में और सुधार की जरूरत है। उन्होंने सभी एजेंसियों से मिलकर काम करने और जल्द से जल्द हमलावरों की पहचान करने का आह्वान किया। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी बहादुरी और देश सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

शुक्रवार शाम नांबोल सबल लीकाई इलाके में हुए हमले में असम राइफल्स का वाहन निशाना बना था। हमलावरों ने अचानक गोलियां चलाईं, जिससे दो जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें- सीएम ममता ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न पर जताई चिंता, बोलीं- एकता में ही भारत की ताकत



शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल भल्ला ने बाद में इम्फाल के मण्ट्रिपुखरी गारिसन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मणिपुर के पुलिस महानिदेशक, बीएसएफ के डीआईजी और सीआरपीएफ के आईजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। उधर, चुराचांदपुर में सैकड़ों लोगों ने शनिवार रात मोमबत्ती मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने चुपचाप रैली निकालकर हमले की निंदा की और सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता जताई।

स्थानीयों का आक्रोश
शनिवार सुबह ग्रामीण पारंपरिक शोक परिधान पहनकर घटनास्थल पर जुटे। लोगों ने नारे लगाए और तख्तियां थामे हिंसा की निंदा की। महिलाओं ने बाद में एक रैली निकाली और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई गोलीबारी पर कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सुरक्षा बलों पर होने वाले ऐसे हमलों पर रोक लगाई जाए। एक घायल जवान के मुताबिक हम पर अचानक चार-पांच हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की क्योंकि आसपास आम नागरिक मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed