सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur: Tension after attack on Hmar tribe leader in Churachandpur; Arms and ammunition seized in Bishnupur d

Manipur: चुराचांदपुर में हमार जनजाति के नेता पर हमले के बाद तनाव; विष्णुपुर जिले में हथियार और गोला-बारूद जब्त

पीटीआई, इंफाल/चुराचांदपुर Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 17 Mar 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार

आदेश में कहा गया है, 'चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मिली है, जिसके मुताबिक, जिले में कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की गंभीर आशंका है, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द भंग हो सकता है और जान-माल को नुकसान हो सकता है।' 

Manipur: Tension after attack on Hmar tribe leader in Churachandpur; Arms and ammunition seized in Bishnupur d
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मणिपुर के चुराचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में अज्ञात बदमाशों ने हमार जनजाति के नेता पर हमला कर दिया। इसके एक दिन बाद सोमवार को इलाके में तनाव बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने अपराधियों की पहचान की मांग कर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस बीच विष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि उयोक जंगल के आसपास से सुरक्षा बलों ने रविवार को 5.56 एमएम इंसास राइफल, नौ एमएम की दो कार्बाइन मशीन गन, .303 ‘मोडिफाइड स्नाइपर’, एक एसबीबीएल बंदूक, एक पिस्तौल, चार हथगोले और कारतूस जब्त किए गए।

loader
Trending Videos


आदेश में क्या कहा गया?
आदेश में कहा गया है, 'चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मिली है, जिसके मुताबिक, जिले में कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की गंभीर आशंका है, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द भंग हो सकता है और जान-माल को नुकसान हो सकता है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


कानून और व्यवस्था बनाए रखने की कवायद
कानून और व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए आदेश में अनधिकृत जुलूस या पांच या अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगाई गई है। आदेश के जरिए हथियार या ऐसे उपकरण ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता है, जिसमें लाठी, रॉड और पत्थर शामिल हैं।

प्रदर्शनकारी शहर में बंद लागू करने का प्रयास कर रहे 
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारी शहर में बंद लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। दुकानों को तुरंत बंद करने का आग्रह कर रहे हैं। लाठी लेकर लोगों के समूह सड़कों पर गश्त करते हुए भी देखे गए। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की खबरें भी आई हैं।

क्या है मामला?
जनजाति के शीर्ष निकायों में से एक हमार इनपुई के महासचिव रिचर्ड हमार पर रविवार को शाम 7.30 बजे के आसपास जेनहांग लामका में वीके मोंटेसरी परिसर के अंदर लोगों के एक समूह ने हमला किया। घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमार इनपुई ने एक बयान जारी कर मांग की कि अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाए और चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर वे अपनी खुद की कार्रवाई करेंगे। दावा किया जा रहा है कि रिचर्ड हमार जब एक वाहन चला रहे थे, तब उनसे लगभग एक दोपहिया सवार को टक्कर लग गई। इसके कारण विवाद हुआ और मामला हमले तक पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed