{"_id":"669e3bddf3e37327df0b5353","slug":"manorama-khedkar-mother-of-puja-khedkar-sent-14-days-of-judicial-custody-2024-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Puja Khedkar: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं पूजा खेडकर की मां, किसान को धमकाने के मामले में कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Puja Khedkar: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं पूजा खेडकर की मां, किसान को धमकाने के मामले में कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 22 Jul 2024 04:30 PM IST
सार
Puja Khedkar: पुणे की एक अदालत ने विवादों में घिरी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि उन्हें एक किसान को धमकाने के मामले में आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था।
विज्ञापन
पूजा खेडकर (बांए) की मां मनोरमा खेडकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में विवादों में घिरी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक किसान को धमकाने के मामले में आज मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने पूजा खेडकर के माता-पिता पर दर्ज किया है केस
बता दें कि पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के अलावा चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें 2023 में मुलशी तहसील के धडवाली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान को बंदूक के जरिए धमकाते हुए देखा गया था। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच शुरू की है।
पूजा खेडकर के पिता को मिल चुकी जमानत
इससे पहले पुणे पुलिस ने विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। जहां वो एक लॉज में नाम बदलकर छिपी हुई थी। हालांकि पुणे की एक अदालत ने किसानों को कथित तौर पर धमकाने के मामले में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि अदालत ने दिलीप खेडकर को सशर्त जमानत दी है, जिसके तहत वह किसी मुखबिर या गवाह से संपर्क नहीं करेंगे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
मनोरमा खेडकर पर कसा जा रहा शिकंजा
वहीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से जुड़ी एक इंजीनियरिंग फर्म को सील कर दिया गया है। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम ने शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक फर्म पर दो लाख रुपये संपत्ति कर बकाया था। जिसे दो साल से जमा नहीं किया गया था।
Trending Videos
#WATCH | Pune, Maharashtra: Manorama Khedkar, Mother of Puja Khedkar produced before the Magistrate Court.
विज्ञापनविज्ञापन
The Judicial Magistrate Court sent her to 14 days of judicial custody in the case of threatening a farmer. pic.twitter.com/qZzNcmxdzw— ANI (@ANI) July 22, 2024
पुलिस ने पूजा खेडकर के माता-पिता पर दर्ज किया है केस
बता दें कि पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के अलावा चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें 2023 में मुलशी तहसील के धडवाली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान को बंदूक के जरिए धमकाते हुए देखा गया था। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच शुरू की है।
पूजा खेडकर के पिता को मिल चुकी जमानत
इससे पहले पुणे पुलिस ने विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। जहां वो एक लॉज में नाम बदलकर छिपी हुई थी। हालांकि पुणे की एक अदालत ने किसानों को कथित तौर पर धमकाने के मामले में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि अदालत ने दिलीप खेडकर को सशर्त जमानत दी है, जिसके तहत वह किसी मुखबिर या गवाह से संपर्क नहीं करेंगे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
मनोरमा खेडकर पर कसा जा रहा शिकंजा
वहीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से जुड़ी एक इंजीनियरिंग फर्म को सील कर दिया गया है। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम ने शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक फर्म पर दो लाख रुपये संपत्ति कर बकाया था। जिसे दो साल से जमा नहीं किया गया था।