सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Many bodies have been brought to a hospital in Ahmedabad; CP- It appears no one survived the crash

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हादसे के बाद 200 से ज्यादा शव बरामद, CP बोले- किसी के बचने की संभावना नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 12 Jun 2025 06:41 PM IST
सार

  • अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
  • यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे।
  • विमान डॉक्टरों के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • यह विमान AI171 था जो लंदन गैटविक जा रहा था।

विज्ञापन
Many bodies have been brought to a hospital in Ahmedabad; CP- It appears no one survived the crash
अहमदाबाद विमान हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। वहीं अहमदाबाद पुलिस के हवाले ने रायटर्स ने लिखा है कि- अहमदाबाद के एक अस्पताल में 200 से ज्यादा लोगों के शव लाए गए हैं। बता दें कि, 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
Trending Videos


किसी के बचने की संभावना नहीं- पुलिस आयुक्त
एपी ने अहमदाबाद आयुक्त जीएस मलिक के हवाले से बताया, 'ऐसा प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।' उन्होंने कहा कि चूंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जहां कार्यालय भी थे, इसलिए 'कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे।' उन्होंने कहा, 'हताहतों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।' बता दें कि, एअर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 240 से अधिक लोग सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी
अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा, 'अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घायलों में से लगभग 50 को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है।'
 


अहमदाबाद विमान दुर्घटना- प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, 'मैं घर पर था जब हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी। जब हम यह देखने के लिए बाहर गए कि क्या हुआ था, तो हवा में घने धुएं की एक परत थी। जब हम यहां आए, तो दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हर जगह बिखरा हुआ था।' वहीं एक दूसरे व्यक्ति, जो खुद को प्रत्यक्षदर्शी बताता है, ने कहा, 'यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह हादसा हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था...तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया...हमें हताहतों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं।
विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंचे अस्पताल
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंच रहे है। अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचा एक व्यक्ति रोने लगा और अधिकारियों से अस्पताल के अंदर जाने देने की विनती करता दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed