Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हादसे के बाद 200 से ज्यादा शव बरामद, CP बोले- किसी के बचने की संभावना नहीं
-
अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
-
यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे।
-
विमान डॉक्टरों के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
-
यह विमान AI171 था जो लंदन गैटविक जा रहा था।
अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे।
विमान डॉक्टरों के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह विमान AI171 था जो लंदन गैटविक जा रहा था।
विस्तार
किसी के बचने की संभावना नहीं- पुलिस आयुक्त
एपी ने अहमदाबाद आयुक्त जीएस मलिक के हवाले से बताया, 'ऐसा प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।' उन्होंने कहा कि चूंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जहां कार्यालय भी थे, इसलिए 'कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे।' उन्होंने कहा, 'हताहतों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।' बता दें कि, एअर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 240 से अधिक लोग सवार थे।
विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी
अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा, 'अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घायलों में से लगभग 50 को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है।'
પ્લેન ક્રેશની દુર્ઘટનામાં ઘવાયેલાઓની યાદી
— Ahmedabad Police અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) June 12, 2025
List of injured in plane crash in Ahmedabad pic.twitter.com/PJHsRAaTsN
अहमदाबाद विमान दुर्घटना- प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, 'मैं घर पर था जब हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी। जब हम यह देखने के लिए बाहर गए कि क्या हुआ था, तो हवा में घने धुएं की एक परत थी। जब हम यहां आए, तो दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हर जगह बिखरा हुआ था।' वहीं एक दूसरे व्यक्ति, जो खुद को प्रत्यक्षदर्शी बताता है, ने कहा, 'यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह हादसा हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था...तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया...हमें हताहतों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं।
VIDEO | Ahmedabad plane crash: Here's what an eyewitness said:
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
"I was at home when we heard a massive sound. When we went out to see what had happened, there was a layer of thick smoke in the air. When we came here, dead bodies and debris from the crashed aircraft were scattered… pic.twitter.com/Km0xCm9yde
#WATCH | Ahmedabad plane crash | A man, who claims to be an eyewitness, says, "...I have my office 200 metres from here. As soon as I stepped out of the office, I heard a very loud noise, and smoke filled the area suddenly. A commotion broke out here and then we saw that this… pic.twitter.com/xcXoeIwVEH
— ANI (@ANI) June 12, 2025
विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंचे अस्पताल
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर विमान में सफर करने वालों के परिजन पहुंच रहे है। अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचा एक व्यक्ति रोने लगा और अधिकारियों से अस्पताल के अंदर जाने देने की विनती करता दिखा।
#WATCH | Gujarat: Anxious family members gather outside the Civil Hospital in Ahmedabad as they rush here to get an update about their loved ones who were on board the ill-fated London-bound Air India aircraft.
— ANI (@ANI) June 12, 2025
A man breaks down and pleads with the authority to let him in. pic.twitter.com/BPq5GZnL1p
#WATCH | Ahmedabad | A neighbour of an AI-171 passenger waits outside the Civil Hospital. She says, "My neighbour's daughter was on the flight. We don't have any update on her yet as we are not being allowed to go inside." pic.twitter.com/ZUQZo4lrBK
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Ahmedabad plane crash | A man at the civil hospital in Ahmedabad says, "My sister and brother-in-law are both inside, but they are not letting us go in...They were going to London...My niece is in London, and they were going to see her. She called me up from London to… pic.twitter.com/OsoNv4e31T
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Air India plane crash: "My son had gone to the hostel during lunch break, and the plane crashed there. My son is safe, and I have spoken to him. He jumped from the second floor, so he suffered some injuries,” says Ramila, who reached the civil hospital in Ahmedabad,… pic.twitter.com/MgMtvXBSou
— ANI (@ANI) June 12, 2025