सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maratha reservation movement Mumbai Updates Protesters played Kabaddi on the road traffic jam

मराठा आरक्षण आंदोलन: प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खेली कबड्डी; ट्रैफिक जाम के चलते पैदल चलकर हाईकोर्ट पहुंचे जज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 02 Sep 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
सार

मराठा आरक्षण की मांग पर मनोज जरांगे की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही, जिससे मुंबई का जनजीवन ठप हो गया। हजारों समर्थक सीएसएमटी और आजाद मैदान पर जुटे, खेल-कूद और नारेबाजी से माहौल गर्माया। प्रदर्शन का असर हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां जज और वकील भीड़ के चलते पैदल कोर्ट पहुंचे। 

Maratha reservation movement Mumbai Updates Protesters played Kabaddi on the road traffic jam
मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान कबड्डी खेलते नजर आए प्रदर्शनकारी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को लगातार चौथे दिन मनोज जरांगे की भूख हड़ताल जारी रही। फलस्वरूप ये आंदोलन दिन-प्रतिदिन बड़ा और भयावह रूप लेता हुआ दिख रहा है। कारण है कि इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए हजारों लोग महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से मुंबई पहुंचे हैं, जिससे दक्षिण मुंबई का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।आंदोलनकारी सिर्फ नारे नहीं लगा रहे, बल्कि सीएसएमटी (सीएसएमटी) स्टेशन और आजाद मैदान के आसपास की सड़कों को जैसे खेल का मैदान बना दिया गया है।

loader
Trending Videos


कबड्डी से लेकर क्रिकेट तक, प्रदर्शनकारियों का अलग अंदाज
जरांगे को समर्थन देने आए प्रदर्शनकारी सीएसएमटी (सीएसएमटी) स्टेशन और आजाद मैदान के पास खेलकुद करते हुए नजर आए। कहीं कबड्डी और खो-खो, तो कहीं कुश्ती और क्रिकेट खेलते लोग नजर आए। कई प्रदर्शनकारी मराठी और हिंदी गानों पर नाचते दिखे, जैसे कि 'मैं हूं डॉन' जैसे गानों पर भी। इस दौरान कुछ लोगों ने मानव पिरामिड बनाकर उस पर आरक्षण की मांग वाला पोस्टर लहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन




हाईकोर्ट भी हुआ प्रभावित, जज को पैदल चलना पड़ा
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन का असर बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट की एक पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि मुंबई शहर जैसे घेर लिया गया हो। जस्टिस रविंद्र घुगे को अपनी सरकारी गाड़ी छोड़कर भीड़ के बीच पैदल चलकर कोर्ट पहुंचना पड़ा। सरकारी वकील पूर्णिमा कंठारिया को भी जज के साथ पैदल चलना पड़ा। कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान कोर्ट के दरवाज़े बंद थे, लेकिन नारेबाजी की आवाजें अंदर तक सुनाई दे रही थीं।

ये भी पढ़ें:- Maratha Quota Stir: हाईकोर्ट आरक्षण आंदोलन पर सख्त; कहा- जरांगे व समर्थक मंगलवार दोपहर तक सभी सड़कें खाली करें

Maratha reservation movement Mumbai Updates Protesters played Kabaddi on the road traffic jam
मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे की भूख हड़ताल। - फोटो : पीटीआई

ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था चरमरा गई
प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ के कारण सीएसएमटी, मेट्रो थिएटर, बीएमसी ऑफिस और हाईकोर्ट के आसपास की सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं। ट्रेन यात्रियों को भीड़ के चलते प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में दिक्कतें आईं।
कई प्रदर्शनकारियों ने बीईएसटी बसों और गाड़ियों का रास्ता भी रोका, जिन्हें पुलिस ने बाद में हटाया। हालांकि, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 1000 से ज्यादा सफाईकर्मी तैनात किए और 400 से अधिक मोबाइल टॉयलेट लगाए, लेकिन भीड़ के कारण कचरे का अंबार लग गया।

ये भी पढ़ें:- Maratha Quota Stir: 'आंदोलन पर हाईकोर्ट के निर्देशों को करेंगे लागू', आरक्षण पर जानें क्या बोले सीएम फडणवीस

पूरी तरह गंदा हुआ स्टेशन परिसर
इतना ही नहीं इस प्रदर्शन के चलते सीएसएमटी के बाहर की सड़कें और स्टेशन परिसर पानी की बोतलों, खाने के पैकेट्स, केले के छिलकों और छोड़े गए भोजन से गंदे हो गए। हालांकि, पुणे के अंबेगांव से आए कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन की सफाई भी की, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed