{"_id":"5cd046c2bdec2207843befca","slug":"mayawati-hints-at-pm-candidate-for-2019-election-may-contest-from-ambedkar-nagar-constituency","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव 2019: 'अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मैं...' मायावती का पीएम पद की दावेदार होने का बड़ा संकेत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
लोकसभा चुनाव 2019: 'अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मैं...' मायावती का पीएम पद की दावेदार होने का बड़ा संकेत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंबेडकरनगर
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 06 May 2019 08:07 PM IST
विज्ञापन
बसपा अध्यक्ष मायावती
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने संकेत दिया है कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है, तो वह अंबेडकरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मायावती ने कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना पड़ सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति की राह अंबेडकर नगर से होकर गुजरती है।"
मायावती चार बार 1989, 1998, 1999 और 2004 में अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।
अपने कट-आउट की पृष्ठभूमि में जिसमें वह संसद के बाहर खड़ी दिखाई देती हैं, अंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि 'नमो नमो' का युग खत्म हो गया है और 'जय भीम' का जाप करने वालों का समय आ गया है।
इन चुनावों में यह पहली बार है कि मायावती ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी आकांक्षाओं के बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं, हालांकि उनके सहयोगी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने बार-बार कहा है कि वह मायावती का प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन करेंगे।
Trending Videos
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मायावती ने कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना पड़ सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति की राह अंबेडकर नगर से होकर गुजरती है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
मायावती चार बार 1989, 1998, 1999 और 2004 में अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।
अपने कट-आउट की पृष्ठभूमि में जिसमें वह संसद के बाहर खड़ी दिखाई देती हैं, अंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि 'नमो नमो' का युग खत्म हो गया है और 'जय भीम' का जाप करने वालों का समय आ गया है।
इन चुनावों में यह पहली बार है कि मायावती ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी आकांक्षाओं के बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं, हालांकि उनके सहयोगी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने बार-बार कहा है कि वह मायावती का प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन करेंगे।