सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mizoram says Assam withdrawn travel advisory but movement of traffic has not started yet

असम-मिजोरम सीमा विवाद: अभी शुरू नहीं हुआ यातायात, नाकाबंदी जल्द हटने की उम्मीद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आइजल Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 06 Aug 2021 04:36 PM IST
सार

असम और मिजोरम के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर गुरुवार को राहत भरी खबर आई थी जब दोनों राज्यों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि हम अंतर राज्यीय सीमा के आसपास तनाव को दूर करने और बातचीत के जरिए विवादों के स्थायी समाधान खोजने के लिए तैयार है। हालांकि, शुक्रवार को मिजोरम ने आरोप लगाया कि असम सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी (यात्रा संबंधी सलाह) तो हटा ली है लेकिन यातायात अभी भी शुरू नहीं हो पाया है। 

विज्ञापन
Mizoram says Assam withdrawn travel advisory but movement of traffic has not started yet
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआउंगो ने शुक्रवार को कहा कि असम ने 29 जुलाई को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी उसे कल (गुरुवार) रात वापस ले लिया गया। फिर भी, अभी तक यातायात शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमने यह मुद्दा असम सरकार के सामने उठाया है। उम्मीद है कि यह नाकाबंदी जल्द हटा ली जाएगी।

Trending Videos


असम सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके पूर्व में दी गई मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह वापस ले ली थी। इसमें कहा गया था, दोनों राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधियों की ओर से जारी संयुक्त बयान के मद्देनजर, 29 जुलाई की यात्रा सलाह (असम के लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह) वापस ली जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जोरामथांगा ने कहा था असम को धन्यवाद
यह एडवाइजरी वापस लेने के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने एक ट्वीट में असम सरकार को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि असम की सरकार को धन्यवाद, क्योंकि असम सरकार ने पहले जारी की गई यात्रा सलाह को वापस ले लिया, जिसमें असम के लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को विवादित सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों के पुलिस बलों के बीच हिंसक मुठभेड़ हो गई थी। इस हिंसा में सात लोगों की जान चली गई थी, जिनमें असम पुलिस के छह कर्मचारी और एक नागरिक शामिल था। इसके साथ ही 50 से अधिक लोग घायल हुए थए। इसके बाद मामले में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed