{"_id":"610d0e6a1f2f0b733d53f67c","slug":"mizoram-says-assam-withdrawn-travel-advisory-but-movement-of-traffic-has-not-started-yet","type":"story","status":"publish","title_hn":"असम-मिजोरम सीमा विवाद: अभी शुरू नहीं हुआ यातायात, नाकाबंदी जल्द हटने की उम्मीद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
असम-मिजोरम सीमा विवाद: अभी शुरू नहीं हुआ यातायात, नाकाबंदी जल्द हटने की उम्मीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आइजल
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 06 Aug 2021 04:36 PM IST
सार
असम और मिजोरम के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर गुरुवार को राहत भरी खबर आई थी जब दोनों राज्यों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि हम अंतर राज्यीय सीमा के आसपास तनाव को दूर करने और बातचीत के जरिए विवादों के स्थायी समाधान खोजने के लिए तैयार है। हालांकि, शुक्रवार को मिजोरम ने आरोप लगाया कि असम सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी (यात्रा संबंधी सलाह) तो हटा ली है लेकिन यातायात अभी भी शुरू नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआउंगो ने शुक्रवार को कहा कि असम ने 29 जुलाई को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी उसे कल (गुरुवार) रात वापस ले लिया गया। फिर भी, अभी तक यातायात शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमने यह मुद्दा असम सरकार के सामने उठाया है। उम्मीद है कि यह नाकाबंदी जल्द हटा ली जाएगी।
Trending Videos
असम सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके पूर्व में दी गई मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह वापस ले ली थी। इसमें कहा गया था, दोनों राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधियों की ओर से जारी संयुक्त बयान के मद्देनजर, 29 जुलाई की यात्रा सलाह (असम के लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह) वापस ली जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Travel advisory that they (Assam) had issued on July 29, was withdrawn last night. However, movement of traffic has not started till now. We've taken up these issues with Asaam govt. So let us hope that this blockade is removed soon: Mizoram Chief Secretary Lalnunmawia Chuaungo pic.twitter.com/yOo6KibNCQ
— ANI (@ANI) August 6, 2021
जोरामथांगा ने कहा था असम को धन्यवाद
यह एडवाइजरी वापस लेने के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने एक ट्वीट में असम सरकार को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि असम की सरकार को धन्यवाद, क्योंकि असम सरकार ने पहले जारी की गई यात्रा सलाह को वापस ले लिया, जिसमें असम के लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को विवादित सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों के पुलिस बलों के बीच हिंसक मुठभेड़ हो गई थी। इस हिंसा में सात लोगों की जान चली गई थी, जिनमें असम पुलिस के छह कर्मचारी और एक नागरिक शामिल था। इसके साथ ही 50 से अधिक लोग घायल हुए थए। इसके बाद मामले में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया था।