{"_id":"6890810231405d015507efcf","slug":"monsoon-session-parliament-bihar-sir-issue-loksabha-house-adjourned-shibu-soren-death-tribute-paid-rajyasabha-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Monsoon Session: बिहार SIR पर संसद में हंगामा, दोनों सदन स्थगित; राज्यसभा में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Monsoon Session: बिहार SIR पर संसद में हंगामा, दोनों सदन स्थगित; राज्यसभा में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 04 Aug 2025 03:14 PM IST
सार
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित रही। संसद सत्र शुरू होने के बाद से एक भी विधेयक पारित नहीं हो पाया है। दूसरी ओर, राज्यसभा की कार्यवाही झारखंड के वरिष्ठ नेता और सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई।
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित रही। संसद सत्र शुरू होने के बाद से एक भी विधेयक पारित नहीं हो पाया है। दूसरी ओर, राज्यसभा की कार्यवाही झारखंड के वरिष्ठ नेता और सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई।
विज्ञापन
लोकसभा और राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर जारी विवाद ने संसद के मानसून सत्र को ठप कर दिया है। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस बीच, राज्यसभा की कार्यवाही झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई।
जब दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और प्लेकार्ड लेकर सदन में खड़े हो गए। लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सोमवार को दो अहम खेल विधेयकों पर चर्चा होनी थी, जो खिलाड़ियों के हित से जुड़े हैं, लेकिन लगातार हंगामे से कोई काम नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद विपक्ष पीछे नहीं हटा और हंगामा जारी रखा।
सरकार और अध्यक्ष की चेतावनी बेअसर
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अपील की कि सदन को चलने दिया जाए। लेकिन हंगामा जारी रहा। इस बीच, कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छिनने की घटना पर भी स्पीकर ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हंगामे के बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कस्टम ड्यूटी पर प्रस्ताव पारित कराया, लेकिन वह भी बिना बहस के ध्वनि मत से ही पारित हुआ।
रिजिजू ने आगे कहा कि आज सप्ताह की शुरुआत में ही विपक्ष के हमारे साथियों ने सदन को बाधित किया और चलने नहीं दिया। आज दो बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयकों, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया था। खेल और खिलाड़ियों से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी थी, लेकिन इस पर भी व्यवधान डाला गया। कभी-कभी, जब विधेयक को पारित करना होता है और जब हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता है, तो इसे बिना चर्चा के पारित कर दिया जाता है। हमने अब तक ऐसा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- 'ये भारत की आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण काल', ज्योतिष महाकुंभ में बोले केंद्रीय मंत्री
स्पीकर ने विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिन की शुरुआत में ही कहा था कि वह हर दिन सदन को शांतिपूर्वक चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी सदस्य जानबूझकर व्यवधान डाल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए हैं, लेकिन आप सदन की गरिमा गिरा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नकाल के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दे उठते हैं, लेकिन विपक्ष उसे भी बाधित कर रहा है।
ये भी पढ़ें- 'सामाजिक न्याय के क्षेत्र की बड़ी क्षति', शिबू सोरेन के निधन पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राज्यसभा में नहीं हुआ कोई कामकाज
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई। उपसभापति हरिवंश ने उन्हें एक जमीनी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। सभी राज्यसभा सद्स्यों ने दो मिनट का मौन रखा और फिर सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
Trending Videos
जब दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और प्लेकार्ड लेकर सदन में खड़े हो गए। लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सोमवार को दो अहम खेल विधेयकों पर चर्चा होनी थी, जो खिलाड़ियों के हित से जुड़े हैं, लेकिन लगातार हंगामे से कोई काम नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद विपक्ष पीछे नहीं हटा और हंगामा जारी रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार और अध्यक्ष की चेतावनी बेअसर
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अपील की कि सदन को चलने दिया जाए। लेकिन हंगामा जारी रहा। इस बीच, कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छिनने की घटना पर भी स्पीकर ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हंगामे के बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कस्टम ड्यूटी पर प्रस्ताव पारित कराया, लेकिन वह भी बिना बहस के ध्वनि मत से ही पारित हुआ।
रिजिजू ने आगे कहा कि आज सप्ताह की शुरुआत में ही विपक्ष के हमारे साथियों ने सदन को बाधित किया और चलने नहीं दिया। आज दो बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयकों, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया था। खेल और खिलाड़ियों से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी थी, लेकिन इस पर भी व्यवधान डाला गया। कभी-कभी, जब विधेयक को पारित करना होता है और जब हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता है, तो इसे बिना चर्चा के पारित कर दिया जाता है। हमने अब तक ऐसा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- 'ये भारत की आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण काल', ज्योतिष महाकुंभ में बोले केंद्रीय मंत्री
स्पीकर ने विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिन की शुरुआत में ही कहा था कि वह हर दिन सदन को शांतिपूर्वक चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी सदस्य जानबूझकर व्यवधान डाल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए हैं, लेकिन आप सदन की गरिमा गिरा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नकाल के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दे उठते हैं, लेकिन विपक्ष उसे भी बाधित कर रहा है।
ये भी पढ़ें- 'सामाजिक न्याय के क्षेत्र की बड़ी क्षति', शिबू सोरेन के निधन पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राज्यसभा में नहीं हुआ कोई कामकाज
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई। उपसभापति हरिवंश ने उन्हें एक जमीनी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। सभी राज्यसभा सद्स्यों ने दो मिनट का मौन रखा और फिर सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन