सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nagaland Politics merger of NDPP NPF is not selfish CM Rio say decision taken in public interest

Nagaland Politics: 'NDPP और NPF का विलय स्वार्थ नहीं', सीएम रियो बोले- ये फैसला जनता के हित में लिया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोहिमा Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 20 Oct 2025 10:06 PM IST
सार

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि एनडीपीपी और एनपीएफ का विलय किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि नागा जनता की एकता और भलाई के लिए है। उन्होंने इसे दैवी हस्तक्षेप से मिला अवसर बताया। रियो को एनपीएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है। 

विज्ञापन
Nagaland Politics merger of NDPP NPF is not selfish CM Rio say decision taken in public interest
नेफ्यू रियो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगालैंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को स्पष्ट किया कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का प्रस्तावित विलय किसी निजी स्वार्थ या सत्ता लाभ के लिए नहीं, बल्कि नागा जनता की एकता और भलाई के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक दैवी हस्तक्षेप से मिला आशीर्वाद है, जो नगालैंड की राजनीति में नया अध्याय खोलने जा रहा है।
Trending Videos


नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि एनडीपीपी और एनपीएफ का विलय किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि नागा जनता की एकता और भलाई के लिए है। उन्होंने इसे दैवी हस्तक्षेप से मिला अवसर बताया। रियो को एनपीएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने भाजपा के साथ रणनीतिक गठबंधन जारी रखने और शांति के लिए विकास’ के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनीतिक पृष्ठभूमि और रियो का नेतृत्व
पारंपरिक सेंट्रल एक्जीक्यूटिव काउंसिल (सीईसी) की बैठक में रियो ने कहा कि यह विलय नागा राजनीति को स्थिरता और दिशा देगा। एनडीपीपी के छठे आम सम्मेलन में रियो को सर्वसम्मति से एनपीएफ विधायक दल का नया नेता और पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन ने सर्वसम्मति से छह सितंबर को एनपीएफ द्वारा दिए गए विलय प्रस्ताव को स्वीकार करने का संकल्प पारित किया। रियो ने इस मौके पर एनडीपीपी और एनपीएफ नेताओं का आभार जताया और कहा कि यह कदम नागा राजनीति के लंबे संघर्ष में ऐतिहासिक मोड़ साबित होगा।

ये भी पढ़ें- गोवा में BJP के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, अमित पालेकर बोले- नीयत साफ होनी चाहिए

राजनीतिक सफर और एकता का संदेश
रियो ने अपने राजनीतिक करियर को याद करते हुए कहा कि 1973 में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट से शुरुआत कर उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2002 में उन्होंने नगालैंड पीपुल्स फ्रंट का गठन किया, जो बाद में नागा पीपुल्स फ्रंट बना। 2013 में इस पार्टी ने 38 विधायकों के साथ बहुमत हासिल किया था, लेकिन अंदरूनी मतभेदों और लालच ने पार्टी को कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि लालच और अविश्वास ने हमें बांट दिया था, लेकिन अब यह विलय हमें फिर एक करेगा। हमारी ताकत हमारी एकजुटता में है।

रियो ने अपने संबोधन में भाजपा के साथ रणनीतिक गठबंधन बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के साथ सहयोग शासन और विकास के लिए जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनपीएफ का मूल सिद्धांत ‘शांति के लिए विकास और विकास के लिए शांति’ रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर नगालैंड के विकास के लिए समर्पित होने की अपील की।

ये भी पढ़ें- 'गैर-भाजपा राज्यों के साथ हो रहा भेदभाव', बाढ़ राहत पर प्रियांक खरगे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

विलय प्रक्रिया और राजनीतिक सहयोग
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पार्टी एनपीएफ के आम अधिवेशन से समर्थन प्राप्त करने के बाद चुनाव आयोग को विलय प्रस्ताव भेजेगी। वहीं, एनपीएफ विधायक दल के पूर्व नेता कुजोलूजो निएनू ने रियो, उपमुख्यमंत्री टीआर जोलियांग और 32 विधायकों को इस एकीकरण प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एनडीपीपी और एनपीएफ दोनों के नेताओं अध्यक्ष अपोंग पोंगेनेर और महासचिव अचुंबेमो किकोन के योगदान की सराहना की। निएनू ने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को पुराने मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से एकजुट होकर काम करना चाहिए। रियो ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है। हमें एक-दूसरे को उठाना और साथ लेकर चलना है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed