News Updates: बंगाल अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा; इंडिगो की कई उड़ानें 11 फरवरी तक रद्द
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुई भीषण आग की घटना में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने मोमो निर्माण इकाई और गोदाम के मालिक गंगाधर दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को कोलकाता के गरिया इलाके से पकड़ा गया और बुधवार को उसे बारुईपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहा था।
इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि शवों की पहचान पूरी होने के बाद मुआवज़ा सौंपा जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट की अनुमति अदालत से ली जाएगी। जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री फायर सेफ्टी क्लीयरेंस के बिना चल रही थी और वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इंडिगो ने 11 फरवरी तक रद्द कीं कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, ईरान हालात बने वजह
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए त्बिलिसी, अल्माटी, ताशकंद और बाकू के लिए उड़ानों को 11 फरवरी तक रद्द करने का फैसला किया है। पहले ये उड़ानें 28 जनवरी तक ही रद्द की गई थीं, लेकिन क्षेत्र में बढ़ते तनाव के कारण अब शेड्यूल में और बदलाव किया गया है। इंडिगो ने बताया कि इन रूट्स पर उड़ानें ईरानी एयरस्पेस से होकर जाती हैं, जिसे फिलहाल सुरक्षा कारणों से टाला जा रहा है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने जिलों में तैनात किए वरिष्ठ अधिकारी
बंगाल सरकार ने विभिन्न जिलों में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं की निगरानी को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है। इसमें ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ और ‘पथश्री’ जैसी योजनाएं शामिल हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, अधिकारी तुरंत प्रभाव से अपने-अपने जिलों में जाकर जमीनी स्तर पर कामकाज की समीक्षा करेंगे और जिला मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बनाएंगे। कोलकाता (दक्षिण) की जिम्मेदारी राजेश कुमार सिन्हा को दी गई है, जबकि ओंकार सिंह मीणा दक्षिण 24 परगना की देखरेख करेंगे। इसके अलावा दार्जिलिंग, मालदा, नादिया, हावड़ा, पुरुलिया, मेदिनीपुर समेत कई जिलों में अधिकारियों की तैनाती की गई है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी जल्द मिलेगा मांसाहारी भोजन
हावड़ा और कामाख्या के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी जल्द ही मांसाहारी भोजन परोसा जाएगा। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के मेन्यू में एक सप्ताह के भीतर मांसाहारी भोजन का विकल्प उपलब्ध होने की संभावना है। सप्ताह में छह दिन चलने वाली रात की इस ट्रेन में केवल शाकाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
नशे में धुत पूर्व क्रिकेटर जैकब ने एसयूवी से तीन को मारी टक्कर, गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन को वडोदरा जिले में शराब के नशे में गाड़ी चलाने और तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार तड़के करीब 2.30 बजे मार्टिन अपनी एसयूपी से जा रहे थे, तभी अकोटा इलाके के पुनीत नगर सोसायटी के पास उन्होंने नियंत्रण खो दिया। उनकी एसयूवी सड़क किनारे खड़ी तीन कारों से जा टकराई, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। 53 वर्षीय मार्टिन ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं।
तमिलनाडु: मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश अझगुराजा
तमिलनाडु के पेरांबलूर जिले के थिरुमनथुराई के पास पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश कोट्टू राजा उर्फ अझगुराजा को मार गिराया। आरोप है कि अझगुराजा ने हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए एक सब इंस्पेक्टर पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार, अझगुराजा समेत 10 से अधिक लोगों के एक गिरोह ने शनिवार को अदालत में पेशी के बाद काली को चेन्नई की पुझल जेल वापस ले जा रहे वाहन पर देसी बम फेंके थे। एक अधिकारी ने बताया कि अझगुराजा को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, उसने हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और विस्फोटकों को जंगल में छिपाने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद, पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह उसे बताए गए स्थान पर ले गई और वहां से हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। मौके पर पहुंचने के बाद अझगुराजा ने पुलिस वाहन पर एक देसी बम फेंका और भागने की कोशिश में एक छिपाए हुए धारदार हथियार से सब-इंस्पेक्टर पर हमला किया। इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
झारखंड: दो आदिवासी किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, केस
झारखंड के गिरिडीह जिले में दो आदिवासी किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना रविवार की रात उस वक्त हुई जब दोनों लड़कियां एक मेले से घर लौट रही थीं। मामला पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह इलाके का है। पुलिस ने बताया कि छह-सात अज्ञात लोगों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को अगवा किया और उन्हें पास के एक खेत में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि दोनों लड़कियां गांव के कुछ परिचित युवकों के साथ मेला देखने गई थीं लेकिन वापसी में बिछुड़ गईं। इसके बाद, दोनों एक परिचित युवक के साथ घर लौट रही थीं। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और युवक से मारपीट कर उसे भगा दिया। हरलाडीह चौकी के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़िताओं की माताओं के बयानों के आधार पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। डुमरी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने कहा कि पीड़िताओं की मेडिकल जांच करा ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में पुलिस ने बुधवार को 18 साल के एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर एक घर में आग लगाने का आरोप है। घटना जिले की कुमटा तालुक के देवराहाकला गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, घर का मालिक दिनकर अपने परिवार के साथ एक सालाना मंदिर मेले में गया था। घर को खाली देखकर आरोपी फैजान जफर शेख ने कथित तौर घर के मालिकों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाया और घर में आग लगा दी। पड़ोसियों ने आग जलती देखी और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे बुझाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि मामले की असली वजह पता चल सके। फिलहाल आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।