अजित पवार विमान हादसा: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूट कर रोईं सुप्रिया सुले और पत्नी सुनेत्रा; Video
बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद पूरा इलाका शोक में डूब गया। परिवार से मिलने पहुंचीं सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार परिवार से मिलते ही फूट-फूट कर रोने लगीं। फिलहाल अब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। कल 11 बजे पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा
विस्तार
बारामती में मंगलवार सुबह हुए विमान हादसे ने महाराष्ट्र की राजनीति और पवार परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। परिवार से मिलने पहुंचीं एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी व राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार खुद को संभाल नहीं सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। बारामती में हर चेहरा शोक और सन्नाटे से भरा दिखा।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP MP Supriya Sule and Deputy CM Ajit Pawar's wife - Rajya Sabha MP Sunetra Pawar break down as they meet members of the Pawar family in Baramati.
विज्ञापनविज्ञापन
Ajit Pawar died in a crash landing of a charter plane in Baramati this morning. pic.twitter.com/QTcRZ6KyCx — ANI (@ANI) January 28, 2026
हादसा कैसे हुआ?
सुबह के समय अजित पवार जिस चार्टर्ड विमान से बारामती आ रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार यह एक क्रैश लैंडिंग थी, जिसमें विमान को गंभीर क्षति पहुंची और अजित पवार का निधन हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई, जबकि पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार से मुलाकात में छलका दर्द
हादसे के बाद सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार बारामती में पवार परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने परिजनों को देखा, दोनों अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फफक-फफक कर रो पड़ीं। घर के बाहर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पूरे माहौल में सन्नाटा पसरा रहा।
फडणवीस ने सुनेत्रा पवार से की मुलाकात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद शोक का माहौल है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- पायलट ने कहा था- 'रनवे दिख गया', फिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? विमानन मंत्री ने क्या बताया
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक
- सहयोगी दलों और विरोधी नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।
- समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बारामती में श्रद्धांजलि सभाएं कीं।
- आम लोगों ने उन्हें एक मजबूत जननेता के रूप में याद किया।
- राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि अजित पवार का जाना राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
बारामती में बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रशासन ने बताया कि विमान हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। तकनीकी कारणों और लैंडिंग से जुड़े पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। परिवार की सहमति के बाद अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। बारामती में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।
अजित पवार के निधन ने बारामती को गहरे दुख में डाल दिया है। सड़कों पर सन्नाटा है और लोग एक-दूसरे से बस यही पूछते नजर आ रहे हैं कि यह हादसा आखिर कैसे हुआ। परिवार,समर्थक और राज्य तीनों इस दुखद क्षति को स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.