सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nitin nabin west bengal rally attacks Mamata Banerjee manipulating people on SIR Infiltration voter list

घुसपैठ, वोटर लिस्ट और जंगलराज का आरोप: बंगाल में सियासी जंग तेज, ममता सरकार को नितिन नबीन कई मुद्दों पर घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 28 Jan 2026 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम बंगाल में घुसपैठ और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, प्रशासनिक दबाव और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आइए विस्तार से जानते हैं भाजपा अध्य़क्ष ने ममता सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरा।

Nitin nabin west bengal rally attacks Mamata Banerjee manipulating people on SIR Infiltration voter list
नितिन नवीन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा - फोटो : नितिन नवीन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की राजनीति में घुसपैठ, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी टकराव तेज हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में हालात चिंताजनक हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में बदलाव जरूरी हो गया है।

Trending Videos


एसआईआर और घुसपैठ का विवाद
नितिन नबीन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एसआईआर के दौरान भ्रम और डर फैलाकर प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रही है। उनका दावा है कि चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं और घुसपैठियों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राज्य प्रशासन डीएम, एसडीओ और बीडीओ सत्तारूढ़ दल के इशारे पर आम लोगों को डराने का काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  पहले विमान में लगी आग, फिर एक के बाद एक धमाके; चश्मदीदों ने बताई खौफनाक मंजर की कहानी

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को परेशान करने का आरोप चुनाव आयोग पर नहीं, बल्कि राज्य प्रशासन पर बनता है। ममता बनर्जी दिल्ली में शिकायत कर रही हैं कि चुनाव आयोग सहयोग नहीं कर रहा है। मैं उनसे यह कहना चाहूंगा कि आप खुद यहां एसपी और एसडीएम को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।



क्या बंगाल की पहचान खतरे में है?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नीतियों से राज्य की जनसांख्यिकी बदलने का जानबूझकर प्रयास हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाने की कोशिश में हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हवाला देते हुए कहा कि बंगाल आज जिस रूप में है, वह उनके संघर्ष का परिणाम है और आज भी वैसी ही चुनौतियां मौजूद हैं।

जंगलराज का लगाया आरोप
नितिन नबीन ने राज्य में कानून-व्यवस्था को जंगलराज करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार ने शासन की जगह ले ली है और खुलेआम टीएमसी टैक्स वसूला जा रहा है। उनका दावा है कि कई मंत्री भर्ती घोटालों में जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं। दुर्गापुर को कभी औद्योगिक केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास ठप हो गया है, कारखाने बंद हो रहे हैं और युवा रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें- 'देश शर्मिंदा, महापुरुषों का अपमान अस्वीकार्य', संसद में विपक्ष के व्यवहार पर बिफरे किरेन रिजिजू

महिलाओं की सुरक्षा, धर्म और चुनावी संदेश
महिलाओं के खिलाफ अपराधों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने दुर्गापुर की एक घटना का जिक्र किया और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। धार्मिक मामलों में उन्होंने सनातन परंपराओं के साथ भेदभाव का दावा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में अड़चनें डाली जाती हैं, जबकि अन्य गतिविधियों पर पाबंदी नहीं।



अंत में उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ सरकार बंगाल को विकसित और स्वर्णिम बनाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सत्ता परिवर्तन का भरोसा जताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी के जो गुंडे लगातार सड़कों पर घूम-घूमकर यहां की माताओं-बहनों की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। वो जान लें, हम अपनी मां-बहनों की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article