PM Modi In NCC Rally: एनसीसी की रैली में बोले पीएम मोदी रैली, महिला कैडेट्स की संख्या उत्साह बढ़ाने वाली
PM Modi In NCC Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की पीएम रैली में शामिल हुए। उन्होंने नारी शक्ति की सराहना करते हुए कहा, आज की रैली में लड़कियों की संख्या उत्साह बढ़ाने वाली है। एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने और क्या बातें कहीं? जानिए इस खबर में
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी के साथ इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। पवार का निधन महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में हो गया। पवार को निधन को प्रधानमंत्री ने अपूरणीय क्षति बताया।
अजित पवार को दी श्रद्धांजलि
एनसीसी की रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'आज सुबह महाराष्ट्र में एक दुखद विमान हादसा हुआ है। इस हादसे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी और हमारे कुछ दोस्तों को हमसे छीन लिया है। अजीत दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने हमेशा सक्रिय होकर काम किया। मैं अजीत पवार जी के परिवार और आज जान गंवाने वाले अन्य लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
'NCC एक आंदोलन है...'
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'मैं यहां मौजूद सभी कैडेट्स और मित्र देशों से आए कैडेट्स और अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं। इस बार भी यहां बहुत बड़ी संख्या में गर्ल्स कैडेट्स आई हैं। मैं उनका विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। NCC एक ऐसा आंदोलन है, जो भारत की युवा शक्ति को आत्मविश्वासी बनाता है। अनुशासित बनाता है। संवेदनशील बनाता है और राष्ट्र के लिए समर्पित बनाता है।'
14 से बढ़कर 20 लाख हो चुकी है एनसीसी कैडेट्स की संख्या
उन्होंने कहा, इस बार भी यहां बहुत बड़ी संख्या में गर्ल्स कैडेट्स आई हैं। मैं उनका विशेष रुप से अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, बीते वर्षों में NCC कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख हो चुकी है। भावी नीतियों और युवाओं से किए गए आह्वान को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने लाल किले से कहा था- यही समय है, सही समय है। हमारे देश के युवाओं के लिए आज का ये समय सबसे ज्यादा अवसरों का समय है। सरकार का प्रयास है कि इस कालखंड का अधिक से अधिक लाभ हमारे युवाओं को मिले।'
यूरोपियन यूनियन के साथ गेम चेंजर डील
उन्होंने कहा, 'आज पूरी दुनिया युवा भारत के युवाओं की तरफ बहुत भरोसे से देख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के इस भरोसे का कारण है- युवाओं के स्किल और संस्कार। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ हुई 'मदर ऑफ ऑल डील्स' का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, यूरोपियन यूनियन के साथ जिस एग्रीमेंट पर सहमति बनी है... दुनिया इसकी प्रशंसा, मदर ऑफ ऑल डील्स के रूप में कर रही है। इसको दुनिया के लिए एक गेम चेंजर डील भी बताया जा रहा है। यह मुख्त व्यापार समझौता यानी FTA आपके लिए फ्रीडम टू इंस्पायर यानी लोगों को प्रेरित करने की आजादी जैसा है।
देश रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार...
बकौल प्रधानमंत्री मोदी, आज देश जिस रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार है, वो युवा-शक्ति के सामने हर रुकावट को दूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सामने बढ़ते ये अवसर, एनसीसी से जुडे़ आप सभी युवाओं में ये संस्कार, ये अनुशासन... आपके लिए तो जैसे ये सोने पर सुहागा है। आपने यहां ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार झांकी निकाली है। आपके इन प्रयासों की मैं खासतौर पर सराहना करूंगा। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के सामर्थ्य को, हमारी सेना के शौर्य को एक बार फिर से स्थापित किया है।
मौजूदा दौर की लड़ाई कोड और क्लाउड दोनों जगहों पर
ऑपरेशन सिंदूर के असर को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, 'सेना की कार्रवाई ने हमें ये दिखाया कि हमारे स्वदेशी हथियार कितने एडवांस और हाइटेक हैं। आज कल के आधुनिक युग में युवा कौशल की भूमिका काफी बढ़ गई है। आज लड़ाई कई मोर्चों पर लड़ी जाती है। आज की लड़ाई कोड में भी होती है, क्लाउड में भी होती है। पीएम मोदी ने कहा, 'जो देश तकनीक में पीछे हैं... वह आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी कमजोर होते हैं।
नागरिक कर्तव्य को प्राथमिकता दें
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का अर्थ सिर्फ आर्थिक समृद्धि तक सीमित नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, 'एक नागरिक के रूप में हमारा आचरण कैसा हो, ये भी विकसित भारत का महत्वपूर्ण पहलू है। एक नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देनी है।'
898 लड़कियां भी शामिल
यह आयोजन एक महीने तक चलने वाले वार्षिक एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के समापन का प्रतीक है। जिसमें देश भर से 2406 कैडेट्स ने हिस्सा लिया है, जिसमें 898 लड़कियां भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री की रैली का विषय 'राष्ट्र प्रथम - कर्तव्य निष्ठा युवा' है, जो भारत के युवाओं में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाता है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends Annual NCC PM Rally at the Cariappa Parade Ground in Delhi. Defence Minister Rajnath Singh is also present.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
The NCC PM Rally marks the culmination of the month-long NCC Republic Day Camp 2026, which witnessed the participation… pic.twitter.com/hs3qZMpBXp
5 जनवरी को हुआ था औपचारिक उद्घाटन
दरअसल, यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के भव्य समापन का प्रतीक है, जिसका औपचारिक उद्घाटन 5 जनवरी को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने किया था। एनसीसी ने 3 जनवरी को घोषणा की थी कि इस वर्ष देश भर से 898 लड़कियों सहित 2,406 एनसीसी कैडेट वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं। भूटान, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल और मलयेशिया सहित 20 से अधिक मित्र विदेशी देशों के 200 से अधिक कैडेट और अधिकारी भी इसमें भाग ले रहे हैं।
एनसीसी शिविर में कई अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताएं
एक महीने तक चलने वाले एनसीसी शिविर में कई अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम शामिल हैं, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, छोटे हथियारों से फायरिंग और ध्वज क्षेत्र डिजाइनिंग। राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस परेड में पहले एक महिला मार्चिंग टुकड़ी, फिर एक संयुक्त बैंड और अंत में एक पुरुष मार्चिंग टुकड़ी शामिल थी। पहली बार एनसीसी के दल में शामिल कैडेट्स ने सैन्य टुकड़ियों के सदस्यों की तरह तलवार लेकर औपचारिक परेड में मार्च किया। पिछले कुछ समय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित सरकार और सेना से जुड़ी कई शीर्ष हस्तियां एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर चुकी हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.