{"_id":"5c97148dbdec2214084cde6b","slug":"nationalism-does-not-mean-bharat-mata-ki-jai-says-vice-president-m-venkaiah-naidu","type":"story","status":"publish","title_hn":"केवल 'भारत माता की जय' बोलना नहीं है राष्ट्रवाद: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केवल 'भारत माता की जय' बोलना नहीं है राष्ट्रवाद: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: sapna singla
Updated Sun, 24 Mar 2019 10:54 AM IST
विज्ञापन
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू
- फोटो : ANI
विज्ञापन
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि केवल भारत माता की जय या जय हो बोलना राष्ट्रवाद नहीं है। सबके लिए जय हो यह राष्ट्रवाद है। अगर आप धर्म, जाति, शहरी-ग्रामीण विभाजन के आधार पर लोगों से भेदभाव करते हैं तो आप 'भारत माता की जय हो' नहीं कह रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में बदलाव लंबे समय से आपेक्षित है। हमें पूरी तरह से औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना चाहिए, छात्रों के बीच वास्तविक इतिहास, प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और विरासत और राष्ट्रवाद के मूल्यों को सिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत सारे अवसर हैं। युवाओं को इस अवसर को प्राप्त करना चाहिए और भय, भ्रष्टाचार, भूख, भेदभाव, अशिक्षा, गरीबी, जाति बाधाओं और शहरी-ग्रामीण विभाजन से मुक्त एक नए भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिए। यही वह न्यू इंडिया है जिसे हम देखना चाहते हैं।
Trending Videos
उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में बदलाव लंबे समय से आपेक्षित है। हमें पूरी तरह से औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना चाहिए, छात्रों के बीच वास्तविक इतिहास, प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और विरासत और राष्ट्रवाद के मूल्यों को सिखाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vice President M Venkaiah Naidu: Nationalism does not mean 'Bharat Mata ki Jai', 'jai ho' to that photo. Sabke liye jai ho, that's patriotism. If you discriminate people on the basis of religion, caste, urban-rural divide then you are not saying 'Bharat Mata ki Jai Ho'. (23.3.19) https://t.co/TzeMeMADv3
— ANI (@ANI) March 23, 2019
उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत सारे अवसर हैं। युवाओं को इस अवसर को प्राप्त करना चाहिए और भय, भ्रष्टाचार, भूख, भेदभाव, अशिक्षा, गरीबी, जाति बाधाओं और शहरी-ग्रामीण विभाजन से मुक्त एक नए भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिए। यही वह न्यू इंडिया है जिसे हम देखना चाहते हैं।
Vice President M Venkaiah Naidu: The overhauling of the education system is long overdue. We must eliminate totally colonial mindset, teach real history, ancient civilisation, culture & heritage and instill values of nationalism among students. (23.03.2019) pic.twitter.com/ZcCy0oS5Cf
— ANI (@ANI) March 23, 2019