जायका नेताजी काः सांसद सुप्रिया सूले के खाने के डिब्बे के कई सांसद हैं मुरीद
एनसीपी के शरद पवार की पुत्री और सांसद सुप्रिया सूले (supriya sule) बेहद विनम्र हैं। मिलनसार हैं और संसद में उनकी कई सांसदों से अच्छी पटरी बैठती है। सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर समेत कई उनके अच्छे दोस्त हैं। सुप्रिया सूले अपने साथ हर रोज खाने का चना-चबैना समेत चटपटा डिब्बा लेकर आती हैं। संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रिया सूले के आते ही आस-पास मित्र सांसद साथ हो लेते हैं। बताते हैं मैडम अपना डिब्बा खोलती हैं और खाने के साथ खूब चर्चा भी होती है। खान-पान के मामले में सुप्रिया काफी ख्याल रखती हैं। कैंटीन के खाने की नौबत न के बराबर आती है। व्यवहार में पिता की तरह ही सरल और उदार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैडम आप बिजनेस खराब कर देती हो?
संसद कर्मियों में लोअर स्टाफ के साथ भी सुप्रिया सूले का व्यवहार काफी अच्छा है। वह टोका-टाकी भी कम करती हैं और खाने-पीने के समान में भी कभी-कभार ही कुछ मंगाती हैं। ऐसे में एक बार कैंटीन के मैनेजर से उन्होंने कुछ कहा तो कैंटीन के मैनेजर उन्हीं के अंदाज में शिकायत कर दी। उसने कहा कि मैडम आप संसद के केंद्रीय कक्ष में भी कुछ नहीं मंगवाती। उल्टा आप अपने साथ डिब्बा लेकर आती हैं और डिब्बा खोलकर रख देती हैं और कई सांसद, पत्रकार उसका लुत्फ लेने में जुट जाते हैं। आप तो मेरा बिजनेस ही खराब कर देती हैं। इसके जवाब में सुप्रिया ने बताया कि वह हल्का-फुल्का, चटपटा लेकर आती हैं। यह यहां नहीं मिलता और उनके लिए सस्ता भी पड़ता है। इतना ही सुप्रिया ने बताया कि इसी की वजह से तो उनकी तमाम सांसदों के साथ निकटता भी बढ़ी है।