{"_id":"693a0f4071f2c365d80c1787","slug":"nda-classmates-of-late-cadet-pratham-mahale-have-set-example-of-friendship-in-pune-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्ती: दिवंगत साथी की बहन को सदमे से उबारा, मेडिकल पढ़ाई के सपनों को दिए पंख, एनडीए कैडेट्स ने निभाया वादा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दोस्ती: दिवंगत साथी की बहन को सदमे से उबारा, मेडिकल पढ़ाई के सपनों को दिए पंख, एनडीए कैडेट्स ने निभाया वादा
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: लव गौर
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:54 AM IST
सार
एनडीए कैडेट्स ने दोस्ती का वादा निभाते हुए एक परिवार का सहारा बने हैं। एनडीए कैडेट्स ने दिवंगत साथी प्रथम की बहन को सदमे से ही नहीं उबारा बल्कि मेडिकल पढ़ाई के उसके सपनों को भी पंख दिए हैं।
विज्ञापन
प्रथम महाले
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के दिवंगत कैडेट प्रथम महाले के एनडीए के साथियों ने सैन्य भाईचारे की मिसाल पेश की। उनके साथियों ने उनकी बहन के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। इस दुखद घटना के बाद सदमे में चली गई उनकी बहन को वे हर मुमकिन मदद दे रहे हैं।
महाले एनडीए के ऑस्कर स्क्वाड्रन में कैडेट कैप्टन थे। बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान 16 अक्तूबर 2023 को सिर में गंभीर चोट लगने के दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था। यह वाकया उनके पूरे परिवार और पूरे बैच के लिए बेहद दर्दनाक था।
उनकी मौत के बाद भी उनके बैचमेट उन्हें नहीं भूले। सशस्त्र बलों में कमीशन मिलने के बाद अधिकारी बने उनके साथियों ने उनके परिवार से संपर्क बनाए रखा। वह प्रथम के उनकी बहन को डॉक्टर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए एकजुट हुए। यहीं नहीं उन्होंने प्रथम के माता-पिता को देहरादून में आईएमएस पिपिंग और पासिंग आउट परेड में बुलाया और बाद में जलगांव में उनके घर भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Bijnor: फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, नाबालिग युवती युवक संग हुई लापता, लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बरामद किया
बहन को निकाल लाए सदमे से बाहर
प्रथम के एनडीए में प्रशिक्षण के दौरान उनकी बहन रुजुता मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी, लेकिन हादसे के बाद वह गहरे सदमे में चली गई और उनकी तैयारी रुक गई। हालात की गंभीरता समझते हुए प्रथम के साथी आगे आए और उन्होंने रुजुता को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। यहीं नहीं उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि भले ही प्रथम अब नहीं है, लेकिन वे सब उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
Trending Videos
महाले एनडीए के ऑस्कर स्क्वाड्रन में कैडेट कैप्टन थे। बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान 16 अक्तूबर 2023 को सिर में गंभीर चोट लगने के दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था। यह वाकया उनके पूरे परिवार और पूरे बैच के लिए बेहद दर्दनाक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी मौत के बाद भी उनके बैचमेट उन्हें नहीं भूले। सशस्त्र बलों में कमीशन मिलने के बाद अधिकारी बने उनके साथियों ने उनके परिवार से संपर्क बनाए रखा। वह प्रथम के उनकी बहन को डॉक्टर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए एकजुट हुए। यहीं नहीं उन्होंने प्रथम के माता-पिता को देहरादून में आईएमएस पिपिंग और पासिंग आउट परेड में बुलाया और बाद में जलगांव में उनके घर भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Bijnor: फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, नाबालिग युवती युवक संग हुई लापता, लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बरामद किया
बहन को निकाल लाए सदमे से बाहर
प्रथम के एनडीए में प्रशिक्षण के दौरान उनकी बहन रुजुता मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी, लेकिन हादसे के बाद वह गहरे सदमे में चली गई और उनकी तैयारी रुक गई। हालात की गंभीरता समझते हुए प्रथम के साथी आगे आए और उन्होंने रुजुता को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। यहीं नहीं उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि भले ही प्रथम अब नहीं है, लेकिन वे सब उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।