{"_id":"672f8e10c7dacee641021c68","slug":"neet-ug-cbi-registers-fresh-case-against-medical-student-caught-taking-test-for-an-aspirant-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"NEET-UG:मेडिकल छात्रा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया नया मामला, दूसरे की जगह दे रही थी परीक्षा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NEET-UG:मेडिकल छात्रा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया नया मामला, दूसरे की जगह दे रही थी परीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Sat, 09 Nov 2024 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार
NEET-UG News: सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश पर राज्य पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा निशिका प्रेमप्रकाश यादव 5 मई को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल (मान्य) विश्वविद्यालय केंद्र में मयूरी मनोहर पाटिल नामक छात्रा की जगह परीक्षा दे रही थी।

नीट और सीबीआई
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर एक नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने नवी मुंबई में एक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा देते पकड़ी गई एक मेडिकल छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश पर राज्य पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा निशिका प्रेमप्रकाश यादव 5 मई को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल (मान्य) विश्वविद्यालय केंद्र में मयूरी मनोहर पाटिल नामक छात्रा की जगह परीक्षा दे रही थी।
निशिका को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद पकड़ा गया। एनटीए ही नीट-यूजी कराती है। अधिकारियों ने बताया कि एनटीए के अलर्ट में पाटिल को ‘संदिग्ध’ अभ्यर्थी बताया गया था। इसके बाद उम्मीदवार के रूप में सामने आई निशिका से उसके आधार से मिलान के लिए बायोमेट्रिक डाटा देने को कहा गया।
निशिका के फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाए और उसने स्वीकार किया कि वह जवाहर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा है। पुलिस ने डीवाई पाटिल (मान्य) विश्वविद्यालय अधिकारियों की शिकायत पर निशिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब इसे सीबीआई मामले के रूप में फिर से पंजीकृत किया गया है।

Trending Videos
सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश पर राज्य पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा निशिका प्रेमप्रकाश यादव 5 मई को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल (मान्य) विश्वविद्यालय केंद्र में मयूरी मनोहर पाटिल नामक छात्रा की जगह परीक्षा दे रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निशिका को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद पकड़ा गया। एनटीए ही नीट-यूजी कराती है। अधिकारियों ने बताया कि एनटीए के अलर्ट में पाटिल को ‘संदिग्ध’ अभ्यर्थी बताया गया था। इसके बाद उम्मीदवार के रूप में सामने आई निशिका से उसके आधार से मिलान के लिए बायोमेट्रिक डाटा देने को कहा गया।
निशिका के फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाए और उसने स्वीकार किया कि वह जवाहर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा है। पुलिस ने डीवाई पाटिल (मान्य) विश्वविद्यालय अधिकारियों की शिकायत पर निशिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब इसे सीबीआई मामले के रूप में फिर से पंजीकृत किया गया है।