सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   New Jersey Governor Phil Murphy says India-US relations some challenges but solutions to be found

US-India Ties: 'रिश्तों में कुछ चुनौतियां, लेकिन समाधान निकलेगा'; भारत-यूएस को लेकर बोले न्यू जर्सी के गवर्नर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 20 Sep 2025 03:09 AM IST
सार

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि भारत-अमेरिका रिश्तों में चुनौतियां हैं, लेकिन जल्द समाधान निकल आएगा। वे टैरिफ के पक्षधर नहीं हैं और छात्र वीजा प्रक्रिया सुधारने की जरूरत मानते हैं। उन्होंने कहा कि रूस पर दबाव जरूरी है, पर भारत-अमेरिका जैसे अहम रिश्तों को नुकसान नहीं होना चाहिए।
 

विज्ञापन
New Jersey Governor Phil Murphy says India-US relations some challenges but solutions to be found
फिल मर्फी, गवर्नर, न्यू जर्सी - फोटो : वीडियो ग्रैब/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि मौजूदा समय में भारत-अमेरिका रिश्तों में कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि दोनों देश मिलकर इनका समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने साफ किया कि वे टैरिफ के समर्थक नहीं हैं और रूस पर दबाव डालना जरूरी मानते हैं, लेकिन इसके चलते भारत-अमेरिका संबंध कमजोर नहीं होने चाहिए।

Trending Videos


मर्फी ने कहा, '2019 में माहौल बिल्कुल शांत था। उस समय 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम हो रहा था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते बेहद करीबी थे। आज कुछ चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन यही समय है जब हमें भारत में मौजूद रहना चाहिए। अच्छे वक्त में आना आसान होता है, मुश्किल वक्त में आना ज्यादा अहम है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: खौफ में जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन; PoK से खैबरपख्तूनख्वा में शिफ्ट कर रहे ठिकाने

छात्र वीजा को लेकर जताई चिंता
गवर्नर मर्फी ने छात्र वीजा मुद्दे को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, 'हमें वीजा मामलों में भी साझा समझ बनानी होगी, खासकर स्टूडेंट वीजा पर। इस समय 2,000 से ज्यादा भारतीय छात्र वीजा का इंतजार कर रहे हैं। यह चुनौती है, लेकिन मुझे भरोसा है कि इसका हल निकलेगा। हालांकि, इसमें समय लगेगा।'

शुरुआत में ज्यादा सख्त कदम उठाती हैं नई सरकारें
गवर्नर मर्फी ने टैरिफ और H1-B वीजा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'इतने बड़े दांव पर लगे मुद्दों को देखते हुए, मुझे भरोसा है कि जल्द ही किसी तरह का समझौता होगा। हमने न्यू जर्सी में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रोत्साहन लागू किया है, ताकि अगर ऊंचे टैरिफ का माहौल बना भी रहे तो उद्योग को मजबूती मिल सके।' उन्होंने आगे कहा, नई सरकारें शुरुआत में अक्सर ज्यादा सख्त कदम उठाती हैं और फिर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटती हैं। मुझे विश्वास है कि यहां भी ऐसा ही होगा। छात्र वीजा की प्रक्रिया को भी जल्द दुरुस्त करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी: 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ,'समुद्र से समृद्धि' पर फोकस

भारत पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ पर भी चर्चा की
भारत पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ की चर्चा पर मर्फी ने कहा, 'इस पर काफी विरोध हुआ और यह सिर्फ डेमोक्रेट्स तक सीमित नहीं था। मैं खुद डेमोक्रेट हूं और आज दिल्ली में हूं, यह यूं ही नहीं है। रूस पर सख्ती जरूरी है, लेकिन ऐसा तरीका भी होना चाहिए, जिससे भारत-अमेरिका जैसे अहम रिश्ते को नुकसान न पहुंचे। मुझे लगता है कि अब हालात ऐसे हैं, जहां संयमित और संतुलित सोच आगे बढ़ रही है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed