{"_id":"5906e2674f1c1b693c441169","slug":"new-rule-and-regulation-is-implementing-from-today-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वो 6 नियम, आपको जानना जरूरी, जो आज से लागू हो जाएंगे","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
वो 6 नियम, आपको जानना जरूरी, जो आज से लागू हो जाएंगे
amarujala.com- Presented By: मुकेश झा
Updated Mon, 01 May 2017 01:41 PM IST
विज्ञापन

फ्लैट्स
- फोटो : demo pic

Trending Videos
पूरे देश में आज यानी 1 मई से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। एक ओर सरकार ने रियल एस्टेट के सेक्टर में कई कड़े कदम उठाए हैं, तो वहीं आज से लालबत्ती गाड़ियों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
आइए आपको बताते है वो नियम-कानून जो आज से लागू हो रहे हैंः-
देश भर में आज से लाल बत्ती के यूज पर रोक
आज से देश भर में वीआईपी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने हाल में कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया है। यह नियम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और भारत के चीफ जस्टिस के वाहनों पर भी लागू होगा लेकिन एम्बुलेंस और फायर सर्विस की गाडि़यों, पुलिस और सेना के वाहन नीली बत्ती का यूज कर सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केवाईसी डिटेल या आधार नहीं जमा किए तो बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट

aadhar card
जुलाई 2014 से अगस्त 2015 के बीच बैंक या दूसरे फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन में अगर आपने अकाउंट खोला है और अगर आपने 30 अप्रैल तक केवाईसी डिटेल या आधार नंबर नहीं दिया है तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।
नया रियल एस्टेट एक्ट हो रहा है आज से लागू
एक मई से देश में रियल एस्टेट रेग्युलेशन एक्ट लागू हो रहा है। इसके तहत आज से पूरे देश के राज्यों में रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी काम करने लगेंगी। इसके बाद 90 दिन के भीतर सभी रियल एस्टेट डेवलपर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को अथॉरिटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक्ट में प्रावधान है कि बिल्डर खरीददार से समझौता करते वक्त ही यह बता देगा कि फ्लैट कब तक उसे सौंप देगा। इस एक्ट से खरीददार को काफी मजबूती मिलेगी और वे बिल्डर्स की मनमानी के खिलाफ रेग्युलेटरी अथॉरिटी में जा सकेंगे।
आज से PNB से ले सकेंगे सस्ते लोन
पंजाब नैशनल बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कदम से बैंक के नए लोन एक मई से सस्ते हो जाएंगे। नया एमसीएलआर 8.05 फीसदी से 8.65 फीसदी के बीच होगा।
नया रियल एस्टेट एक्ट हो रहा है आज से लागू
एक मई से देश में रियल एस्टेट रेग्युलेशन एक्ट लागू हो रहा है। इसके तहत आज से पूरे देश के राज्यों में रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी काम करने लगेंगी। इसके बाद 90 दिन के भीतर सभी रियल एस्टेट डेवलपर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को अथॉरिटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक्ट में प्रावधान है कि बिल्डर खरीददार से समझौता करते वक्त ही यह बता देगा कि फ्लैट कब तक उसे सौंप देगा। इस एक्ट से खरीददार को काफी मजबूती मिलेगी और वे बिल्डर्स की मनमानी के खिलाफ रेग्युलेटरी अथॉरिटी में जा सकेंगे।
आज से PNB से ले सकेंगे सस्ते लोन
पंजाब नैशनल बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कदम से बैंक के नए लोन एक मई से सस्ते हो जाएंगे। नया एमसीएलआर 8.05 फीसदी से 8.65 फीसदी के बीच होगा।
आज से शुरु हो रहा है GST पोर्टल का ट्रायल रन

डेमो पिक
आज से जीएसटी पोर्टल का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। निजी कंपनियां भी जीएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन बनाने में जुट गई हैं। पहले जी.एस.टी. पोर्टल का बीटा वर्जन लांच होगा। इससे कारोबारियों को इस्तेमाल करने की छूट होगी।
आज से पेट्रोल और डीजल की कीमतें होगी तय
आज से सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोज तय करेगी। जिसमें पुडुचेरी, विजाग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ शामिल है।
आज से पेट्रोल और डीजल की कीमतें होगी तय
आज से सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोज तय करेगी। जिसमें पुडुचेरी, विजाग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ शामिल है।