सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News And Updates East West North South Northeast India National Incident News In Hindi

Updates: 1200 करोड़ के फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार; प्रसिद्ध आलोचक ज्योतिष जोशी को राजभाषा गौरव पुरस्कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशांत श्रीवास्तव Updated Sun, 18 Aug 2024 05:04 AM IST
विज्ञापन
सार

1,200 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामले में एक व्यक्ति को ईडी ने गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से करीब तीन करोड़ तैंतिस लाख का सोना बरामद किया है। 

News And Updates East West North South Northeast India National Incident News In Hindi
न्यूज अपडेट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

1200 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी फर्जीवाड़े में एक व्यक्ति गुजरात से गिरफ्तार

loader

अपहरण और जबरन वसूली के मामलों में शामिल गुजरात के एक व्यक्ति शैलेश बाबूलाल भट्ट को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामले जुड़े होने का आरोप है। ईडी के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने भट्ट को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था। ईडी ने मनी-लॉन्ड्रिंग जांच सूरत पुलिस सीआईडी की ओर से सतीश कुंभानी के खिलाफ दर्ज की गई दो एफआईआर के आधार पर शुरू की है।

एजेंसी ने कहा कि कुंभानी बिटकनेक्ट कॉइन नामक कंपनी का प्रमोटर था। उसने 2017-18 के दौरान निवेशकों को मोटे मुनाफे का लालच देकर अपनी योजनाओं में पैसा लगाने का लालच दिया था। ईडी ने आरोप लगाया कि कुंभानी ने जनवरी 2018 में बिटकनेक्ट कॉइन को अचानक बंद कर निवेशकाें का पैसा लेकर फरार हो गया। भट्ट ने भी कंपनी की योजनाओं में भी पैसा लगाया था। अपने निवेश को वापस हासिल करने के लिए भट्ट ने कुंभानी के दो कर्मचारियों का अपहरण कर लिया और फिरौती के रूप में 2,091 बिटकॉइन, 11,000 लाइटकॉइन और 14.50 करोड़ रुपये नकद वसूल किए। इन क्रिप्टो फंडों की मौजूदा कीमत 1,232.50 करोड़ रुपये है। ईडी ने कहा, भट्ट ने अपहरण और जबरन वसूली में शामिल अपने सहयोगियों को 289 करोड़ रुपये के अपराध की आय वितरित की। इस आय का इस्तेमाल अचल संपत्तियों, सोने और अन्य संपत्तियों को खरीदने के लिए किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई हवाई अड्डे पर 3.33 करोड़ का सोना जब्त, दो गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 4.5 किलोग्राम सोना बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3.33 करोड़ रुपये बताई गई है। सोने को मोम के रूप में परिवर्तित करके रखा गया था। एक अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने अबू धाबी से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को सीमा शुल्क ग्रीन चैनल पार करने के बाद रोक लिया। डीआरआई ने कहा कि तलाशी लेने पर एक यात्री की जैकेट की सिली हुई जेब से मोम के रूप में सोने की धूल के चार पैकेट बरामद किए गए। ये पैकेट उसे अबू धाबी में एक अन्य यात्री ने दिए थे। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रसिद्ध आलोचक ज्योतिष जोशी को राजभाषा गौरव पुरस्कार 
प्रसिद्ध आलोचक ज्योतिष जोशी को राजभाषा गौरव पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। जोशी को पिछले वर्ष राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित उनकी कला पुस्तक आधुनिक कला आंदोलन के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। उनकी कला व इतिहास पर लिखित पुस्तक आधुनिक कला आंदोलन, 1400 से 1965 तक के विश्वकला के आंदोलनों का क्रमिक इतिहास प्रस्तुत करती है। पुरस्कार भारत मण्डपम में 14-15 सितंबर को होने वाले राजभाषा सम्मेलन में दिया जाएगा।

फिल्म निर्माता मेजर रवि को करना होगा यौन उत्पीड़न केस का सामना
 फिल्म निर्माता मेजर रवि के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में निचली अदालत के दिए आदेश में दखल से केरल हाईकोर्ट ने इन्कार कर दिया। इसके साथ ही न्यायमूर्ति पी वी कुन्हीकृष्णन ने 12 अगस्त को रवि की एर्नाकुलम न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने उन्हें एक पत्रकार के दर्ज किए गए यौन उत्पीड़न मामले में मुकदमे का सामना करने का निर्देश दिया।  

गृह मंत्री ने किया मोदीज गवर्नेंस ट्रायम्फ पुस्तक का विमोचन
 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भाजपा नेता तरुण चुग की पुस्तक ‘मोदीज गवर्नेंस ट्रायम्फ : रीशेपिंग इंडियाज पाथ टू प्रॉसपेरिटी’ का विमोचन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव चुग ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर योजना और नीति के केंद्र में आम नागरिकों को लाया है। ऐसे बदलावों की शुरुआत की है, जिससे समाज के सबसे कमजोर और गरीब तबके को सशक्त बनाया गया है और देश को भी मजबूती मिली है।  

अंतरराष्ट्रीय अंग तस्करी में शामिल चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र 
 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को नेदुंबसेरी (केरल) में मेडिकल टूरिज्म की आड़ में अंतरराष्ट्रीय अंग व्यापार रैकेट में शामिल चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। तीन आरोपियों की पहचान सबित कोरुकुलथ नासर, सजित श्याम, बेलमकोंडा राम प्रसाद के रूप में की गई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा मधु जयकुमार फरार है। एनआईए ने 3 जुलाई 2024 को नेदुंबसेरी पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था।  

आपूर्ति अधिकारी के पास दो इमारतें, दो प्लॉट...875 ग्राम सोना
ओडिशा में भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में केंद्रपाड़ा के सहायक नागरिक आपूर्ति अधिकारी (एएससीओ) प्रदीप कुमार महापात्रा को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, महापात्रा के पास भुवनेश्वर और कटक में दो इमारतें, दो महंगे प्लॉट, 850 ग्राम सोना, 2.86 करोड़ रुपये से अधिक जमा, 1.21 लाख रुपये नकद आदि मिला है। उनकी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले महापात्रा को ओडिशा सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed