Top Headlines: कनाडा में सुरक्षा पर भारत सख्त; ऑपरेशन सिंदूर में भारत के दबदबे पर बोले IAF चीफ; सुर्खियां
भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले (26/11) के बाद भी कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया। भाजपा ने कहा कि इसकी वजह कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति अनवरत प्रेम था। मामला तब गरमा गया जब कांग्रेस के ओवरसीज विभाग प्रमुख सैम पित्रोदा का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी पुलिस की गोलीबारी में मारे गए भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ की घटना पर कहा कि भारत स्थानीय अधिकारियों और मृतक के परिवार के संपर्क में है और पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के पास मौजूद लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-400 ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि एस-400 के शक्तिशाली रडार और मिसाइल सिस्टम की वजह से दुश्मन के लड़ाकू विमान अपने ही इलाके में सुरक्षित नहीं रह पाए। पढ़ें पूरी खबर...
कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कुड़मी समाज की तरफ से 20 सितंबर से शुरू किए जाने वाले रेल और सड़क रोको आंदोलन को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है। यह आंदोलन कुड़मी समाज की अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर किया जाना था। पढ़ें पूरी खबर...
के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार को अलगाववादी यासीन मलिक के दावे को 'चौंकाने वाला' बताया। मलिक ने कहा कि साल 2006 में जब उसने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और 26/11 हमले के मास्टरइमाइंड हाफिज सईद से मुलाकात की थी, तब मुलाकात के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उसे इसके लिए 'धन्यवाद' कहा था। मलिक अभी तिहाड़ जेल में बंद है और आंतकवादी फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
सीट बंटवारे पर इंडिया ब्लॉक में घमासान: दीपंकर बोले- पिछले चुनाव से सबक ले कांग्रेस, लचीलापन दिखाए राजद
भाकपा (माले) लिबरेशन ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर हकीकत समझनी चाहिए और पिछली हार से सबक लेना चाहिए। पार्टी के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने राजद से भी अपील की कि वह छोटे दलों के लिए सीट बंटवारे में लचीलापन दिखाए, क्योंकि इस बार इंडिया ब्लॉक में नए दल भी शामिल हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर और शिफा उर रहमान की याचिकाओं पर सुनवाई 22 सितंबर तक टाल दी। इन याचिकाओं में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने उन्हें 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े कथित साजिश के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने वाली और एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव इस माह के अंत तक सेवानिवृत्त हो रही हैं। 36 साल की लंबी और गौरवशाली सेवा के बाद सुरेखा की विदाई हो रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह यात्रा सिर्फ करियर की नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक रही है। पढ़ें पूरी खबर...
नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी सरकार ने 8 सितंबर को आंदोलन के पहले दिन ‘जेन-जी’ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था, जिसमें तकरीबन 19 लोग मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर...
Business Roundup: जापानी एजेंसी ने भारत की रेटिंग सुधारी और बाजार में नरमी, पढ़ें कारोबार की खबरें एक साथ
भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े ताजा घटनाक्रम लगातार नए अवसर और चुनौतियां पेश कर रहे हैं। इस बीच जलवायु परिवर्तन, कर सुधार, कृषि और उद्योग जगत से जुड़ी नीतियां सीधे तौर पर आम लोगों की जिंदगी और कारोबार पर असर डालती हैं। पढ़ें पूरी खबर...
Homebound Movie Review: दोस्ती, दर्द और समाज की बेड़ियों में जिंदा बची उम्मीद; एक कहानी जो आपको रुला देगी
फिल्म 'होमबाउंड' लगातार चर्चा में है। यह फिल्म विदेशों में आयोजित हुए कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में प्रदर्शित हो चुकी है। अब भारतीय दर्शकों के बीच भी यह पहुंचने वाली है। भारत में 'होमबाउंड' 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। पढ़ें पूरी खबर...