सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 11 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: देवनहल्ली में कार-बस की टक्कर में 3 की मौत; UNEP अवार्ड पर सीएम स्टालिन ने सुप्रिया साहू को दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Thu, 11 Dec 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
News Updates 11 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

कर्नाटक के देवनहल्ली के लालागोंदानहल्ली गेट के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार KSRTC बस से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग मोहन कुमार, सुमन और सागर की मौत हो गई। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर बस से भिड़ गया। बस के कई यात्री मामूली घायल हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos


सुप्रिया साहू को UNEP का 'Champions of the Earth' अवार्ड
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू को UNEP का 'चैंपियन ऑफ द अर्थ' अवार्ड जीतने पर बधाई दी। साहू को भारत में प्लास्टिक उपयोग, वन्यजीव संरक्षण, मैंग्रोव और वेटलैंड सुरक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


UNESCO ने इतालवी खाना पकाने को दुनिया की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया
UNESCO ने बुधवार को इतालवी खाना बनाना को अपनी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया। दिल्ली के रेड फोर्ट में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इतालवी खाना पकाने की परंपरा सामुदायिक रूप से खाद्य सामग्री का सम्मान, साझा भोजन और पीढ़ी-दर-पीढ़ी व्यंजन सीखने पर आधारित है। इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस सम्मान की सराहना की।

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर में दो प्रतिबंधित संगठनों के दो सदस्यों को जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWG) के 30 वर्षीय कैडर को मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के लैंगोल लैमनाई इलाके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी बिष्णुपुर जिले के टौपोकपी मयाई लेइकाई का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित KYKL (O) के एक सदस्य को सोमवार को तेंगनौपाल जिले के मोरेह से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के हेंगकापकोट गांव में एक ऑपरेशन के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो बम और हथियारों के 27 खाली कारतूस भी बरामद किए। दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

हैदराबाद: ड्रग ओवरडोज से दो लोगों की मौत के बाद पांच गिरफ्तार

तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो ऑटो-रिक्शा चालकों की एनेस्थीसिया दवा की संदिग्ध ओवरडोज से हुई मौत के मामले में एक न्यूरोसर्जन और उसके सहायक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 25 और 29 वर्ष की आयु के दो ऑटो-रिक्शा चालक 2-3 दिसंबर की दरमियानी रात को एक फ्लाईओवर के नीचे ऑटो-रिक्शा में मृत पाए गए। पुलिस को घटनास्थल से सिरिंज और एनेस्थीसिया के इंजेक्शन मिले, जिससे मादक द्रव्यों के सेवन से हुई मौत का संदेह पैदा हुआ।

चंद्रयानगुट्टा पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान एक निजी अस्पताल के वार्ड बॉय सहित तीन लोगों को अवैध रूप से बेहोशी की दवा खरीदने, बेचने और देने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के चेयरमैन और एमडी, जो एक न्यूरोसर्जन भी हैं, और सर्जन के सहायक के रूप में काम कर रही एक नर्सिंग छात्रा को भी गिरफ्तार किया गया है।

केरल में शख्स ने खुद वोट डालते हुए वीडियो बनाया, मामला दर्ज

एसईसी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने 9 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के दौरान खुद वोट डालते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने एक बयान में कहा कि नेदुमंगड निवासी सैथाली एसएस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

नेदुमंगड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई थी, लेकिन उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि उसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एसईसी के अनुसार, उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर वोट डालते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया।
बाद में उस पोस्ट को हटा दिया गया, लेकिन एसईसी ने सैथाली द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को अपने बयान के साथ साझा किया।

नगालैंड के 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव का समापन

हॉर्नबिल महोत्सव का 26वां संस्करण बुधवार को किसामा के नागा हेरिटेज विलेज में रंगारंग तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें 10 दिनों तक चले सांस्कृतिक प्रदर्शन, संगीत और पर्यटन गतिविधियों का समापन हुआ, जिसमें हजारों आगंतुक शामिल हुए।

उत्सव स्थल एक चहल-पहल भरे केंद्र में बदल गया, क्योंकि घरेलू और विदेशी पर्यटक स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कला और शिल्प के स्टॉल, पारंपरिक और समकालीन संगीत, व्यंजन, साहसिक खेल और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का अनुभव करने के लिए इकट्ठा हुए, जो इस आयोजन की पहचान बन गए हैं।

समापन समारोह में नगालैंड और उससे बाहर के कलाकारों द्वारा समकालीन और फ्यूजन संगीत प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका आयोजन संगीत और कला कार्य बल द्वारा 'नागालैंड के रंग' विषय के तहत किया गया था। अपने समापन भाषण में उप मुख्यमंत्री टीआर ज़ेलियांग ने कहा कि 10 दिवसीय उत्सव ने हॉर्नबिल की "त्योहारों के त्योहार" के रूप में प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित किया है।

राष्ट्रपति मुर्मू का आज से पहला दो दिवसीय मणिपुर दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी पहली दो दिवसीय यात्रा पर आज बृहस्पतिवार को मणिपुर में होंगी। अधिकारियों को अभी तक राष्ट्रपति का औपचारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। मुर्मू के दौरे का विरोध में उग्रवादी संगठनों के संयुक्त मंच कॉरकॉम के दो दिनों के लिए पूर्ण बंद आह्वान के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुर्मू 11 दिसंबर को इंफाल में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं और 12 दिसंबर को महिला स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए मेमोरियल कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगी। अधिकारी ने बताया कि मुर्मू के 12 दिसंबर को नागा-बहुल सेनापति जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी जाने की उम्मीद है।

चुनाव सुधारों पर राज्यसभा में चर्चा आज
राज्यसभा में कांग्रेस व सत्ता पक्ष के बीच जोरदार तनातनी देखने को मिली। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने संसद की कार्यसूची को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से स्पष्टीकरण मांगा। इस पर रिजिजू ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे से वंदे मातरम पर चर्चा होगी। इसके लिए शाम को एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। चुनाव सुधारों पर चर्चा बृहस्पतिवार व सोमवार को होगी। चर्चा का जवाब 15 दिसंबर को दिया जाएगा।

NH-66 में मिट्टी धंसने से दीवार ढही, NHAI ने ठेकेदार पर की कार्रवाई
केरल के मायलक्काडू में NH-66 पर बन रही 9.4 मीटर ऊंची रिइनफोर्स्ड सॉयल (RS) दीवार 5 दिसंबर को निर्माण के दौरान ढह गई। NHAI की शुरुआती जांच में पता चला कि दीवार की नींव वाली मिट्टी कमजोर थी और उसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। मिट्टी की कम क्षमता के कारण दीवार का भार नहीं टिक पाया और वह धंस गई।

NHAI ने ठेकेदार शिवालया और इंजीनियरिंग फर्म फीडबैक–सत्रा JV को आगे के प्रोजेक्ट्स की बोली से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। दोनों को 2–3 साल की संभावित डिबारमेंट और आर्थिक जुर्माने के लिए नोटिस भी भेजे गए हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर और रेजिडेंट इंजीनियर को साइट से हटा दिया गया है।

घटना के बाद NHAI ने मिट्टी की गुणवत्ता की जांच के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं। IIT-कानपुर और IIT-पलक्कड़ के विशेषज्ञों की टीम ने 6 दिसंबर को साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा 18 जियोटेक्निकल एजेंसियों को NH-66 के 18 प्रोजेक्ट्स में कुल 378 जगहों पर मिट्टी की टेस्टिंग का काम दिया गया है। अगले 1 महीने में 100 जगह और कुल 3 महीने में सभी जांच पूरी होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed