{"_id":"691a25602f305c1f7809b541","slug":"news-updates-17th-nov-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-news-in-hindi-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"News Updates: मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर की हुई मौत; शाह की अध्यक्षता में आज उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
News Updates: मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर की हुई मौत; शाह की अध्यक्षता में आज उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाली उत्तरी जोनल काउंसिल की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और अंतर-राज्यीय समन्वय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। उत्तरी जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं।
मणिपुर से असम राइफल्स पर हमले का वांछित उग्रवादी गिरफ्तार
साल 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले में वांछित उग्रवादी मणिपुर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले के सिलसिले में रविवार को मणिपुर में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के स्वयंभू मेजर, 45 वर्षीय कोइजाम इबोचौबा उर्फ इनाओ उर्फ सूमो उर्फ पनसारेंग को इंफाल पश्चिम के सागोलबंद स्थित एक घर से गिरफ्तार किया।
मामले की जांच कर रही एनआईए के अनुसार, यह हमला चंदेल जिले के चमोल-सजीर ताम्पक मार्ग पर चौथी असम राइफल्स की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर कथित तौर पर हुआ था। एजेंसी ने बताया कि यह हमला कथित तौर पर पीएलए और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) द्वारा किया गया था। घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।
Trending Videos
मणिपुर से असम राइफल्स पर हमले का वांछित उग्रवादी गिरफ्तार
साल 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले में वांछित उग्रवादी मणिपुर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले के सिलसिले में रविवार को मणिपुर में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के स्वयंभू मेजर, 45 वर्षीय कोइजाम इबोचौबा उर्फ इनाओ उर्फ सूमो उर्फ पनसारेंग को इंफाल पश्चिम के सागोलबंद स्थित एक घर से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जांच कर रही एनआईए के अनुसार, यह हमला चंदेल जिले के चमोल-सजीर ताम्पक मार्ग पर चौथी असम राइफल्स की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर कथित तौर पर हुआ था। एजेंसी ने बताया कि यह हमला कथित तौर पर पीएलए और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) द्वारा किया गया था। घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।
एसआईआर अभ्यास पर सतर्क रहें: उदयनिधि स्टालिन की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को डीएमके कार्यकर्ताओं से राज्य में चल रहे एसआईआर अभ्यास के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले दिनों में गहन जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद डीएमके सातवीं बार सरकार बनाए।
डीएमके 75वें '(अरिवु तिरुविझा) ज्ञान महोत्सव' के समापन समारोह में भाग लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "आपको चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस अभ्यास को पूरा होने में अभी 40-45 दिन और लगेंगे। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी वास्तविक मतदाता का विवरण न हटाया जाए और इस अभ्यास के दौरान फर्जी मतदाताओं के नाम न जोड़े जाएं।"
डीएमके 75वें '(अरिवु तिरुविझा) ज्ञान महोत्सव' के समापन समारोह में भाग लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "आपको चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस अभ्यास को पूरा होने में अभी 40-45 दिन और लगेंगे। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी वास्तविक मतदाता का विवरण न हटाया जाए और इस अभ्यास के दौरान फर्जी मतदाताओं के नाम न जोड़े जाएं।"
राजनाथ सिंह ने एसआईआर फॉर्म जमा किया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में अपने आवास पर आगे की प्रक्रिया के लिए अपना विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) गणना फॉर्म जमा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने भरा हुआ एसआईआर फॉर्म अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज सिंह को सौंपा। उन्होंने बताया कि लखनऊ से सांसद सिंह ने दस्तावेज जमा करने से पहले सभी औपचारिकताओं की समीक्षा की।
चुनाव आयोग द्वारा आयोजित गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रिया का दूसरा चरण 4 नवंबर को गणना के साथ शुरू हुआ और 4 दिसंबर तक चलेगा। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा की गई है, वे हैं: छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप।
इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में, जहां भी 2026 में चुनाव होने हैं, मतदाता सूची के संशोधन की घोषणा अलग से की जाएगी।
चुनाव आयोग द्वारा आयोजित गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रिया का दूसरा चरण 4 नवंबर को गणना के साथ शुरू हुआ और 4 दिसंबर तक चलेगा। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा की गई है, वे हैं: छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप।
इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में, जहां भी 2026 में चुनाव होने हैं, मतदाता सूची के संशोधन की घोषणा अलग से की जाएगी।
ओडिशा: जंगल में एक गुफा से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद
पुलिस ने बताया कि रविवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक गुफा से सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों और हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया, जिसके बारे में संदेह है कि इसे माओवादियों ने छिपाया था। उन्होंने बताया कि यह जब्ती बीएसएफ ने कालीमेला थाना क्षेत्र के दुलागुंडी जंगल की एक पहाड़ी से की।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का पता चला। बरामद की गई वस्तुओं में एक इम्प्रोवाइज्ड डायरेक्शनल माइन, एक पिस्तौल, 110 जिलेटिन की छड़ें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 150 जिंदा 7.62 मिमी कारतूस, 170 खाली कारतूस, 10 खाली कारतूस, दो 125-डेसिबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रम्पेट और एक सेंसर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का पता चला। बरामद की गई वस्तुओं में एक इम्प्रोवाइज्ड डायरेक्शनल माइन, एक पिस्तौल, 110 जिलेटिन की छड़ें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 150 जिंदा 7.62 मिमी कारतूस, 170 खाली कारतूस, 10 खाली कारतूस, दो 125-डेसिबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रम्पेट और एक सेंसर शामिल हैं।
चेन्नई हवाई अड्डे पर 2 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, महिला यात्री गिरफ्तार
थाईलैंड से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची एक महिला को 1.01 करोड़ रुपये मूल्य के दो किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। विशिष्ट सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 15 नवंबर को महिला को रोका। वह बैंकॉक से कोलंबो होते हुए हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
उसके चेक-इन सामान की जांच के बाद प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि उसके पास से लगभग 2.9 किलो गांजा बरामद किया गया, जो एक एयर-कंडीशनर के बाहरी हिस्से में छिपाकर रखा गया एक वायुरोधी पारदर्शी पैकेट था।
अधिकारियों ने बताया, "जब्त किए गए सामान की कीमत अवैध बाज़ार में 1.01 करोड़ रुपये है। प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है और यात्री को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।" उन्होंने आगे बताया कि आगे की जांच जारी है।
थाईलैंड से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची एक महिला को 1.01 करोड़ रुपये मूल्य के दो किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। विशिष्ट सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 15 नवंबर को महिला को रोका। वह बैंकॉक से कोलंबो होते हुए हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
उसके चेक-इन सामान की जांच के बाद प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि उसके पास से लगभग 2.9 किलो गांजा बरामद किया गया, जो एक एयर-कंडीशनर के बाहरी हिस्से में छिपाकर रखा गया एक वायुरोधी पारदर्शी पैकेट था।
अधिकारियों ने बताया, "जब्त किए गए सामान की कीमत अवैध बाज़ार में 1.01 करोड़ रुपये है। प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है और यात्री को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।" उन्होंने आगे बताया कि आगे की जांच जारी है।
मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर की हुई मौत
ओडिशा के बालासोर में एक मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर की ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला नीलगिरी उपखंड सरकारी अस्पताल का है। मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. त्रिनाथ पॉल (54 वर्षीय) के रूप में हुई है। डॉ. त्रिनाथ पॉल एक गायनेकॉलोजिस्ट थे। घटना रविवार की है, जब डॉ. पॉल एक मरीज को देख रहे थे, उसी दौरान वे वॉशरूम गए। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं निकले। पता करने पर डॉक्टर त्रिनाथ शौचालय में अचेत मिले। इसके बाद उन्हें बालासोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक के चलते डॉ. त्रिनाथ पॉल की मौत हुई।