Updates: SIR के बीच EC की टीम ने अलीपुरद्वार में समीक्षा बैठक की; ओडिशा के खुर्दा में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा
केंद्रीय निर्वाचन आयोग में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात ज्ञानेश भारती और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने राज्य के अलीपुरद्वार ज़िले में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक समीक्षा बैठक की। गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया, भारती के नेतृत्व में बंगाल दौरे पर गई टीम बुधवार रात अलीपुरद्वार पहुंची थी। चुनाव आयोग की टीम के बैठक को लेकर जारी बयान के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि भारती की अगुआई में गई केंद्रीय टीम बंगाल में बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) और कुछ मतदाताओं से बातचीत भी करेगी। कूचबिहार जाने से पहले वे अलीपुरद्वार में क्षेत्रीय दौरे भी करेंगे। शुक्रवार को ये टीम जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग का दौरा भी करेगी।
हिंसक टकराव के बाद ओडिशा के खुर्दा में निषेधाज्ञा लागू
ओडिशा के खुर्दा जिले में दो गांवों- ओस्तापुर और कोटापल्ला के निवासियों के बीच सीमा विवाद को लेकर हिंसक टकराव हुआ। जिला प्रशासन ने तनाव बढ़ने के कारण निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात दोनों गांवों के लोगों के बीच लंबे समय से जारी सीमा विवाद को लेकर तीखी बहस हुई। तनाव बढ़ने के बाद लोग हिंसा पर उतर आए। सीमा चिह्नित करने के लिए बोर्ड लगाने को लेकर विवाद भड़क और सड़क किनारे कई दुकानों में आगजनी भी की गई। हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगाने का एलान किया। फिलहाल, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 30 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी- एडीएम सफल्य मंदिता प्रधान की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि हनुमान वाटिका से बारिका पोखरी तक दुकानों को खोलने की मनाही रहेगी। लोगों से सार्वजनिक जगहों पर जमा न होने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि करीब तीन महीने पहले- अगस्त में भी इस इलाके में हिंसा भड़की थी।
नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। बीजद और कांग्रेस दोनों ने भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
बीजद ने अपने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया ने प्रचार के दौरान नाबालिग बच्चों, विशेषकर बालिकाओं का इस्तेमाल किया। पार्टी ने कहा कि बच्चों को भाजपा के झंडे पकड़ाकर नारे लगवाए गए। यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। बीजद ने इसका वीडियो सबूत भी सौंपा है।
वहीं, कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता महिला मतदाताओं को साड़ियां और 500 रुपये नकद बांट रहे हैं। पार्टी ने कहा कि यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(1) के तहत घूसखोरी की श्रेणी में आता है। दोनों विपक्षी दलों ने आयोग से तत्काल हस्तक्षेप और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
असम के हाफलोंग जेल से पूर्व उग्रवादी फरार
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 26.7 लाख के 22 ड्रोन किए जब्त
मुर्शिदाबाद में पुलिस के अभियान से हड़कंप
आंध्र प्रदेश का छोटा-सा गांव पुट्टपर्थी आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव को लेकर पूरी तरह सज चुका है। 13 नवंबर से शुरू होने वाले इस आयोजन में 140 देशों के श्रद्धालु जुटेंगे। सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आर जे रत्नाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को साईं हिल व्यू स्टेडियम में होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान बाबा के सम्मान में विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। पूरे गांव को रंगीन रोशनियों और स्वागत द्वारों से सजाय गया है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना भी पुट्टपर्थी में शुरू हो चुका है। श्री सत्य साईंं बाबा का जन्म 23 नवंबर 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में हुआ था। उन्होंने 14 वर्ष की आयु में ही अपने आध्यात्मिक मिशन की शुरुआत कर दी थी। उत्सव के तहत 22 नवंबर को सत्य साईं उच्च अध्ययन संस्थान का 44वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे।
दो दिन से मंगोलिया में फंसे एअर इंडिया के 245 यात्री दिल्ली लौटे
मंगोलिया की राजधानी उलानबटेर में फंसे एअर इंडिया के 245 यात्री आखिरकार दो दिन बाद दिल्ली लौट आए हैं। एअर इंडिया का एक राहत विमान बुधवार सुबह इन सभी को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। सान फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एआई के एक विमान में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद विमान (एआई 174) की मंगोलिया में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। तब से 228 यात्री और चालक दल के 17 सदस्य वहां फंसे हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि उलानबटेर से यात्रियों को लेकर एअर इंडिया का राहत विमान बुधवार सुबह करीब आठ बजकर 24 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। इससे पहले, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ओर से संचालित राहत उड़ान एआई183 ने मंगलवार दोपहर दिल्ली से उलानबटोर के लिए उड़ान भरी थी।