सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NIA chargesheets Masood Azhar right hand man another person in terror conspiracy case

NIA: आतंकी मसूद अजहर के सहयोगियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, शांति-सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आदर्श शर्मा Updated Wed, 15 Nov 2023 06:14 PM IST
सार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी मसूद अजहर के करीबी सहयोगी समेत दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। आंतकियों पर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने और साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है। 

विज्ञापन
NIA chargesheets Masood Azhar right hand man another person in terror conspiracy case
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एनआईए ने आतंकी मसूद अजहर के करीबी सहयोगी समेत दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों पर हमला करने, जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। 
Trending Videos


राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने द्वारा जारी एक बयान में कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अब्बासपुर का निवासी मुहम्मद दिलावर इकबाल माज खान कश्मीरी और आजाद कश्मीरी सहित कई उपनामों से जाना जाता है, जो मसूद अजहर का करीबी सहयोगी है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में युवाओं को आतंकवादी कृत्यों के लिए उकसाने के लिए भड़काऊ भाषण दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनआईए ने आरोप लगाते हुए कहा, दिलवर इकबाल ने कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद उबैद मलिक को भी जेईएम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था। दिलवर इकबाल क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में कश्मीरी युवाओं को प्रेरित कर रहा था। वह कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों से संबंधित वीडियो भी भेजता था। 

एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, इसमें स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाना, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू और कश्मीर जैसे नए आतंकवादी समूहों के ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को संगठित करना शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed