{"_id":"681db20b404dcbae760ebcb3","slug":"operation-sindoor-india-retaliatory-action-increased-self-respect-and-courage-rss-praised-the-army-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: 'भारत की जवाबी कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और हिम्मत बढ़ाई', संघ ने सेना को जमकर सराहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: 'भारत की जवाबी कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और हिम्मत बढ़ाई', संघ ने सेना को जमकर सराहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 09 May 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
India Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का माकूल जवाब दिया है। 7 और 8 मई को पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। नियंत्रण रेखा पर भी उसने युद्ध विराम का उल्लंघन किया। भारत ने हर मोर्चे पर जवाबी कार्रवाई कर पड़ोसी को मुंहतोड़ जवाब दिया।

RSS
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर प्रतिक्रिया दी है। संघ ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर भारत सरकार की जमकर तारीफ की। संघ ने 'एक्स' पर लिखा, 'पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक तंत्र के विरुद्ध की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई।'
विज्ञापन
Trending Videos
'भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन'
सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के हवाले से संघ ने लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम'
संघ ने आगे लिखा, 'हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनके ढांचे और सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा है। पाकिस्तानी सेना की ओर से भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं। जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।'

समस्त देशवासियों से किया यह आह्वान
संघ ने आगे लिखा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन और प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें। समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहे और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करे।'