{"_id":"68a3b43e1229cad93b0c21c3","slug":"opposition-can-bet-on-rajmohan-gandhi-tiruchi-siva-or-annadurai-for-vice-presidential-election-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"उपराष्ट्रपति चुनाव: राज मोहन गांधी-तिरुचि शिवा या अन्नादुरई पर दांव लगा सकता है विपक्ष; आज फिर होगा मंथन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उपराष्ट्रपति चुनाव: राज मोहन गांधी-तिरुचि शिवा या अन्नादुरई पर दांव लगा सकता है विपक्ष; आज फिर होगा मंथन
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Tue, 19 Aug 2025 04:46 AM IST
विज्ञापन
सार
दावा है कि विपक्ष महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को विपक्ष चुनाव में उतार सकता है। वहीं, राजग की तमिल राजनीति को ध्यान में रखते हुए तिरुचि शिवा और इसरो वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई पर दांव लगा सकता है।

सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
इंडी गठबंधन के नेताओं की सोमवार देर शाम हुई बैठक में तय किया गया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारेगा। सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को विपक्ष चुनाव में उतार सकता है। वहीं, राजग की तमिल राजनीति को ध्यान में रखते हुए तिरुचि शिवा और इसरो वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई पर दांव लगा सकता है।

Trending Videos
विपक्षी दलों के आला नेताओं की मंगलवार सुबह होने वाली बैठक में उम्मीदवार का नाम तय करने पर मंथन होगा और इसकी घोषणा 20 अगस्त को हो सकती है। एम अन्नादुरई तमिलनाडु राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय डिजाइन एवं अनुसंधान मंच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत का चांद पुरुष कहा जाता है। अन्नादुरई के नाम का प्रस्ताव द्रमुक की तरफ से किया गया है। सूत्रों ने बताया कि चार बार से राज्यसभा में द्रमुक का प्रतिनिधित्व कर रहे तिरुचि शिवा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है जिनके राजग सदस्यों के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, राजग की तरफ से राधाकृष्णन को उतारे जाने के बाद विपक्ष के लिए अपनी एकता की धार दिखाना जरूरी हो गया है। इसलिए शिवा और अन्नादुरई में से किसी एक नाम को लेकर विपक्ष आगे बढ़ सकता है। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस को अच्छी तरह पता है कि संख्या बल के आधार पर यह बाजी उसके लिए टेढ़ी खीर है, इसलिए वह टीएमसी, द्रमुक जैसे सहयोगियों को अपने उम्मीदवारों के लिए प्रेरित कर रही है। इस क्रम में इतिहासकार और लेखक राजमोहन गांधी के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।