सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Opration Sindoor: Jaish camps also connected to Hamas, NATO weapons reached there through smuggling

Operation Sindoor: जैश के शिविरों के तार हमास से भी जुड़े, तस्करी के जरिये पहुंचते थे नाटो के हथियार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Fri, 09 May 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय सैन्य बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय दहशतगर्दों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया और पलक झपकते उन्हें पूरी तरह नेस्ताबूद कर दिया। वहीं अब खुलासा हुआ है कि जैश के शिविरों के तार आतंकी संगठन हमास से भी जुड़े थे। 

Opration Sindoor: Jaish camps also connected to Hamas, NATO weapons reached there through smuggling
बहावलपुर में भारतीय हमले में तबाह आतंकी ठिकाना - फोटो : पीटीआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो शिविर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो अलग-अलग छोरों पर स्थित हैं। बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह और नारोवाल स्थित सरजाल शिविर दोनों का इस्तेमाल जैश अपना फिदायीन दस्ता तैयार करने के लिए करता था,। इनके तार हमास से जुड़ रहे हैं। यही नहीं, जैश के लिए ये उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हथियारों को जमा करने वाले केंद्र भी थे।

Trending Videos

 

Opration Sindoor: Jaish camps also connected to Hamas, NATO weapons reached there through smuggling
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें जारी - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 15 एकड़ में फैला बहावलपुर केंद्र अब्दुल रऊफ असगर की निगरानी में चलता था। यह केंद्र अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के छोड़े हथियारों और गोला-बारूद जमा करने के लिए भी कुख्यात रहा है। ये हथियार तस्करी के जरिये अफगानिस्तान से यहां लाए जाते थे। अफगानिस्तान में लड़ने वाले जैश कमांडर अक्सर यहां आते-जाते रहते थे। असगर ने खैबर पख्तूनख्वा के अपराधियों के नेटवर्क के जरिये यहां पर एम-4 सीरीज की राइफलें और अन्य हथियार भी जुटा रखे थे। वह हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है। इस शिविर में स्नाइपर राइफलें, कवच-भेदी गोलियां, नाइट विजन डिवाइस और राइफलों का बड़ी खेप रखी जाती थी। नरोवाल स्थित केंद्र के बारे में अधिकारियों ने कहा कि इस मरकज को फलस्तीन हमास समूह की रणनीतियां सीखने के लिए भी इस्तेमाल किया गया।
 

इसे भी पढ़ें- India Pakistan Tension: तनाव को देखते हुए देश के 24 हवाई अड्डे बंद, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

विज्ञापन
विज्ञापन

Opration Sindoor: Jaish camps also connected to Hamas, NATO weapons reached there through smuggling
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओजेके के मुजफ्फराबाद में हमले के बाद का मंजर - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
एक दशक से हमास से नजदीकी
फलस्तीनी लड़ाकों के संगठन हमास और जैश की जुगलबंदी कोई नई नहीं है। बल्कि दोनों के बीच 2014 में बढ़ी जब एक जैश आतंकी मोहम्मद अदनान अली (कोडनेम डॉक्टर) ने थाईलैंड में एक अन्य समूह खालिस्तान टाइगर फोर्स के गुर्गों रमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के पैराग्लाइडर प्रशिक्षण की व्यवस्था की। अधिकारियों के मुताबिक, जैश का तरफ से घुसपैठ के लिए सुरंगों और पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल हमास की कार्यप्रणाली से प्रेरित है।

फरवरी में रावलकोट पहुंचे थे हमास नेता
अधिकारियों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और हमास नेताओं के बीच नियमित संपर्क होता रहा है। इस साल फरवरी में हमास के कुछ नेताओं ने रावलकोट पहुंचकर कश्मीर एकजुटता दिवस पर रैली को संबोधित किया था। इसमें लश्कर और जैश के शीर्ष कैडर शामिल हुए थे। रैली को हमास प्रवक्ता खालिद कद्दौमी ने संबोधित किया था।
 

इसे भी पढ़ें- Indo-Pakistan Tension: 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं', भारत-पाकिस्तान तनाव पर जेडी वेंस



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed