सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pahalgam attack: Congress surrounded by bad words of MLA, BJP said - change the name to Pakistani party

पहलगाम हमले पर सियासत: विधायकों के बिगड़े बोल पर घिरी कांग्रेस, भाजपा बोली- नाम बदलकर पाकिस्तानी पार्टी कर लें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Mon, 28 Apr 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक के मंत्री आरबी तिम्मापुर के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने धर्म पूछकर हत्या के मामले में विवादित बयान दिया है। इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। 

Pahalgam attack: Congress surrounded by bad words of MLA, BJP said - change the name to Pakistani party
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार और कर्नाटक के मंत्री आरबी तिम्मापुर। - फोटो : X/@VijayWadettiwar/facebook/rammappa.btimmapur
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारने को लेकर विधायकों के सवाल उठाने पर कांग्रेस घिर गई है। कर्नाटक के मंत्री आरबी तिम्मापुर के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने धर्म पूछकर हत्या के मामले में विवादित बयान दिया है। इस पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को अपनी पार्टी का नाम बदलकर पाकिस्तानी पार्टी कर लेना चाहिए। वडेट्टीवार के बयान की महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और दिल्ली के मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी निंदा की है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर हमला बोला।

loader


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान आधारित पार्टी कर देना चाहिए। एक तरफ राहुल गांधी आते हैं और सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हिंदू पीड़ितों का मजाक उड़ाते हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी पूछे कि क्या पीड़ित झूठ बोल रहे हैं कि उनके साथ क्या हुआ? उनकी दोहरी नीति काम नहीं करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने आज फिर से वोट बैंक की नीति को राष्ट्रीय नीति पर हावी होने दिया है और वडेट्टीवार वही व्यक्ति हैं जिन्होंने 26/11 हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी। पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है? कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि अब विजय वडेट्टीवार का कहना है कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है और क्या कोई सबूत है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को मारा। यह पहली बार नहीं कहा जा रहा है, यही बात एनसीपी-शरद पवार गुट के अनिल देशमुख की ओर से भी आई है। 

ये भी पढ़ें:  'आतंकियों के पास पूछने का समय होता है क्या?' एक और कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान

Pahalgam attack: Congress surrounded by bad words of MLA, BJP said - change the name to Pakistani party
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस। - फोटो : ANI
मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को घेरा
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर निकलने और पाकिस्तान का छद्म भागीदार बनने की जरूरत है। यह न तो उनके हित में है, न ही देश के हित में। जब देश एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, तो वे किस तरह का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं?…”

मूखर्तापूर्ण बयान: देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वडेट्टीवार का बहुत ही असंवेदनशील और मूर्खतापूर्ण बयान है। ऐसा बयान देना हमारे दुश्मनों को बढ़ावा देने जैसा है। वहीं दिल्ली के मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा किया गया था। इस हमले से न केवल हमारे देश के 28 नागरिक प्रभावित हुए हैं, बल्कि पूरा देश प्रभावित हुआ है। हमारा देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

ये भी पढ़ें:   'अगर पीओके सौंपने से इनकार करे पाकिस्तान तो तुरंत जंग का एलान कर दे भारत', अठावले की दो टूक
 

वडेट्टीवार ने यह कहा था
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों से उनके धर्म के बारे में पूछकर उन्हें मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और उचित कार्रवाई करें। यह देश की भावना है।

इससे पहले कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले लक्ष्य का धर्म पूछा होगा। उन्होंने कहा था, 'जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा? वह बस गोली चलाकर चला जाएगा। व्यावहारिक रूप से सोचें। वह वहां खड़ा होकर नहीं पूछेगा और फिर गोली नहीं चलाएगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed