Pahalgam Terror Attack: सर्वदलीय बैठक में सरकार को विपक्ष ने दिया समर्थन, रिजिजू बोले- आतंक के खिलाफ देश एकजुट
All Party Meeting On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में हुई है। इस बैठक में सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है।


विस्तार
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और… pic.twitter.com/3GTIuyGGDR
विज्ञापनविज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
बैठक के बाद केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
सर्वदलीय बैठक के बाद प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने सीसीएस की बैठक में पहलगाम में हुई घटना और भारत सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी। यह घटना बहुत दुखद है। जिससे देश में हर कोई चिंतित है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी आज और कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर की है'
#WATCH | Delhi: After the all-party meeting, Union Minister Kiren Rijiju says, "The Defence Minister informed about the incident that happened in Pahalgam and the actions taken by the Indian government in the CCS meeting. This incident is very sad. Due to which everyone in the… pic.twitter.com/0XiTnv3kOV
— ANI (@ANI) April 24, 2025
इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा, 'सभी ने इस बात पर सहमति जताई है कि भारत को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। भारत ने पहले भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी करता रहेगा। सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा की गई है। आईबी, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी कि घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई। सभी दलों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वे सरकार के साथ हैं। सभी राजनीतिक दलों ने यह संदेश दिया है और सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे...बैठक सकारात्मक मुद्दे पर समाप्त हुई।
#WATCH | Delhi: After the all-party meeting, Union Minister Kiren Rijiju says, "...Everyone has agreed that India should fight against terrorism unitedly. India has taken strong action against terrorism in the past and will continue to do so. This has been discussed in the… pic.twitter.com/KpL25kFDoN
— ANI (@ANI) April 24, 2025
विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया- राहुल
वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Everyone condemned the #PahalgamTerroristAttack. The opposition has given full support to the government to take any action." pic.twitter.com/VOM80eiSuo
— ANI (@ANI) April 24, 2025
'जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास हो'
इस बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए'।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, "Defence Minister Rajnath Singh chaired the meeting, Union Home Minister Amit Shah was also there. All parties condemned the… pic.twitter.com/NnVPZxRBAI
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सुरक्षा में चूक क्यों हुई- संजय सिंह
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए...यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के बिना उस जगह को खोल दिया गया...सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी...हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई'।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, AAP MP Sanjay Singh says, "The entire nation is angry, sad and the nation wants the central government to give a befitting reply to the terrorists in their language. The way they have killed… pic.twitter.com/BYDbFufKXw
— ANI (@ANI) April 24, 2025
देश के हित में सरकार जो भी निर्णय लेगी हम साथ है- TMC
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय उन्होंने कहा, 'सुरक्षा चूक पर चर्चा हुई। हमने सरकार को आश्वासन दिया कि देश के हित में सरकार जो भी निर्णय लेगी, सभी राजनीतिक दल उसके साथ खड़े रहेंगे।'
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, "Security lapses were discussed. We assured the government that all political parties will stand by the government, whatever decisions they take for the… pic.twitter.com/yWmdq2doJ6
— ANI (@ANI) April 24, 2025
'बैसरन में CRPF को क्यों नहीं किया गया तैनात?'
इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकवादी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है। सीआरपीएफ को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया?...त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी...कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए...मैं जिस तरह से आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की निंदा करता हूं...यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हम पानी कहां रखेंगे?...केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे...यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है'।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...The central government can take action against the nation which shelters the terrorist groups. The international law also permits us to do an air and… pic.twitter.com/mg3qjKsEnx
— ANI (@ANI) April 24, 2025
'बीजेडी सरकार को अपना पूर्ण समर्थन दोहराती है'
वहीं बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, 'बीजेडी ने सर्वदलीय बैठक में अपने विचार रखे... हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। बीजेडी राष्ट्र की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी प्रयासों में सरकार को अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन दोहराती है... इस बैठक से जो समग्र सहमति बनी है, वह यह है कि सभी राजनीतिक दल इस मामले पर एक साथ हैं और हम दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले हर कदम का पूरा समर्थन करते हैं।'
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, BJD MP Sasmit Patra says, "BJD represented its views in the All Party meeting...We urge the government to take all necessary steps to ensure that the perpetrators of this gruesome attack… pic.twitter.com/J0Yke0nAEg
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सरकार समर्थन करेगी डीएमके- तिरुचि शिवा
केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, 'आज सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी और इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की...डीएमके की ओर से मैंने चिंता व्यक्त की जिसे विधानसभा में सीएम एमके स्टालिन ने बयान के रूप में व्यक्त किया और हम पहलगाम में जो कुछ हुआ उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और भविष्य में इस देश में ऐसी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। इसलिए हमें केवल शब्दों में व्यक्त करने और उनकी निंदा करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं...सरकार इस देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी ठोस और रचनात्मक कदम उठा रही है, डीएमके उसका समर्थन करेगी'
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, DMK MP Tiruchi Siva says, "...Today the all-party meeting was convened by the government and it was presided over by Defence Minister Rajnath Singh...On behalf of DMK, I expressed the… pic.twitter.com/yLCYGWj4uM
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन शामिल?
- गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,
- स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री एस जयशंकर
- कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे
- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
- राम गोपाल यादव (सपा), सुप्रिया सुले (राकांपा-सपा), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)
- प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), तिरुचि शिवा (द्रमुक)
- सस्मित पात्रा (बीजद), संजय सिंह (आप), सुदीप बंदोपाध्याय (टीएमसी)
- मिथुन रेड्डी (वाईएसआरसी) और भाजपा सांसद अनिल बलूनी
यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: 'आतंकियों के सामने बिंदी उतारी, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए', पीड़िता की बात सुन खौल उठेगा खून
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। बता दें कि, कांग्रेस की तरफ से मांग की गई थी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करें।
#WATCH | Delhi: A two-minute silence was observed during the all-party meeting called by the Central Government to honour the innocent lives lost in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/0Hf5XPcedK
— ANI (@ANI) April 24, 2025
#WATCH | Delhi: All-party meeting called by the Central Government underway at the Parliament Annexe building
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Union HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar are also present
#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Ntt27DETDo
पहलगाम में आतंकी हमला
आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम के बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए, जो 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।
भारत का पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन
इस हमले के बाद, भारत ने सीमा पार आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े जवाबी कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता और एकीकृत अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह और जयशंकर, पहलगाम आतंकी हमले पर दिया अपडेट
पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का निर्देश
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी अवांछित घोषित कर दिया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। देश ने आगे सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत प्रदान किए गए किसी भी वीजा को रद्द करने का फैसला किया और पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का भी फैसला किया है।