सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Passenger lit cigarette in Plane Lavatory coming from Phuket to Mumbai, panic when smoke arose

Smoke In Plane Lavatory: फुकेट से मुंबई आ रहे विमान के शौचालय में यात्री ने सुलगाई सिगरेट, धुआं उठने पर हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: बशु जैन Updated Sat, 27 Sep 2025 05:16 PM IST
सार

शुक्रवार रात फुकेट से मुंबई आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने शौचालय में सिगरेट सुलगा दी। धुआं निकलता देख अन्य यात्रियों में घबराहट फैल गई। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
Passenger lit cigarette in Plane Lavatory coming from Phuket to Mumbai, panic when smoke arose
विमान (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फुकेट से मुंबई आ रहे विमान में एक यात्री की हरकत ने सैकड़ों जान खतरे में डाल दी। उड़ान के वक्त यात्री ने विमान के शौचालय में सिगरेट सुलगा दी। शौचालय से धुआं उठते देख विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। फ्लाइट के मुंबई लैंड करने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos


अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार रात फुकेट से मुंबई आ रही फ्लाइट के शौचालय से धुआं निकलता देख यात्रियों में घबराहट फैल गई। आरोपी की पहचान भव्य गौतम जैन के रूप में हुई है, जो दक्षिण मुंबई के नेपियनसी रोड का निवासी है। पुलिस ने बताया कि जैन ने विमान के शौचालय में सिगरेट जलाई थी। लैंडिंग के बाद उसे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया और विमानन नियमों के तहत एयरक्राफ्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यात्री ने की थी कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश
इससे पहले 22 सितंबर को बंगलूरू से वाराणसी जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में एक यात्री ने विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह पूरी घटना तब हुई, जब विमान उड़ान भर चुका था।  एआई एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 सोमवार को बंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे उड़ी थी। इस दौरान एक यात्री अपनी सीट से उठकर कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स आठ अन्य लोगों के साथ सफर कर रहा था। इस घटना के बाद उस शख्स और उसके साथियों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया गया। फ्लाइट की सुरक्षित वाराणसी में लैंडिंग हुई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि फ्लाइट में किसी भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ था। बयान में कहा गया, "हमें इस घटना को लेकर आईं मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी है। एक यात्री टॉयलेट (लैवेटरी) की खोज करता हुआ कॉकपिट के एंट्री एरिया में घुस गया। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुरक्षा मानक लगातार अपनी जगह पर हैं और इनका उल्लंघन नहीं हुआ। इस मसले को संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed