PM Modi: तिरुवनंतपुरम नगर निगम के महापौर वीवी रमेश को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, केरल के भाजपा नेतृत्व को दी बधाई
भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 सीटों में से 50 सीटें जीतीं, जिस पर पहले सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ का शासन था। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर सांसद हैं।
विस्तार
उन्होंने कहा कि यह एक युग-प्रवर्तक जीत थी। 30 दिसंबर, 2025 को राजेश को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के बाद तिरुवनंतपुरम में इतिहास रचा गया है।
'तिरुवनंतपुरम ने संतों से लेकर समाज सुधारकों तक को किया पोषित', बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि श्री पद्मनाभस्वामी का आशीर्वाद पाने वाले शहर तिरुवनंतपुरम की यात्रा की उनकी सुखद यादें हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार केरल की राजधानी ने नेताओं, समाज सुधारकों, कलाकारों, संगीतकारों, कवियों, सांस्कृतिक दिग्गजों, संतों और ऋषियों को पोषित किया है।
Kerala | PM Narendra Modi wrote to VV Rajesh, BJP leader and Mayor of Thiruvananthapuram Corporation
"In the midst of the festive season and as we begin the year 2026, history was made in the great city of Thiruvananthapuram when you took oath as the Mayor of the city and Smt GS… pic.twitter.com/9SkxTKSuOW— ANI (@ANI) January 1, 2026
ये भी पढ़ें: Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि, ढाका उच्चायोग जाकर शोक संदेश में लिखी ये बात
उन्होंने कहा, 'जब ऐसा शहर हमारी पार्टी को आशीर्वाद देता है, तो यह बहुत ही गर्व की बात है। विकासशील तिरुवनंतपुरम बनाने का हमारा दृष्टिकोण शहर भर के लोगों के बीच गूंज रहा है, जो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित कर रहा है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के काम और विभिन्न राज्यों में शहरी विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को देखा है, जिसने उन्हें पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए प्रेरित किया है।
'जनता के आशीर्वाद से जो हुआ, वह ऐतिहासिक', बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'मैं इस शहर के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत से अपार खुशी और गर्व का भाव आया है। उन्होंने कहा, 'तिरुवनंतपुरम की जनता के आशीर्वाद से जो कुछ हुआ है, वह ऐतिहासिक है। यह सुनहरे अक्षरों में लिखा गया एक मील का पत्थर है।' उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ की आलोचना करते हुए उन पर कुशासन, भ्रष्टाचार और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया>
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.