सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi degree defamation case Gujarat HC dismisses Kejriwal Sanjay Singh pleas for separate trials

PM मोदी की डिग्री मामला: आप नेताओं को मानहानि मामले में हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल-संजय सिंह की याचिकाएं खारिज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिए बयानों के मामले में अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने अलग-अलग ट्रायल की मांग खारिज कर दी। जस्टिस एमआर मेंगडे ने कहा कि दोनों के बयान एक ही उद्देश्य और घटनाक्रम से जुड़े हैं, इसलिए संयुक्त ट्रायल होगा।

PM Modi degree defamation case Gujarat HC dismisses Kejriwal Sanjay Singh pleas for separate trials
आप नेता संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शैक्षणिक डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मामले में कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दोनों नेताओं ने उनके खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में अलग-अलग ट्रायल चलाने की मांग की थी। यह फैसला जस्टिस एमआर मेंगडे की एकल पीठ ने सुनाया। बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने हाईकोर्ट का रुख तब किया था, जब इससे पहले ट्रायल कोर्ट और सिटी सेशंस कोर्ट उनकी मांग को खारिज कर चुके थे। 

यह मानहानि का मामला गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने दायर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी पर व्यंग्यात्मक और अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। ये टिप्पणियां अप्रैल 2023 में की गई थीं, जब गुजरात हाईकोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- आवारा कुत्ता मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'डॉग बाइट' पर तय कर सकते हैं सरकार और खाना खिलाने वाले की जवाबदेही

अब समझिए क्या हैं आरोप?

शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर ट्विटर (अब X), के जरिए गुजरात यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया। उनका कहना है कि इन बयानों से यूनिवर्सिटी की छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। ये बयान जानबूझकर किए गए और मीडिया व सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर फैलाए गए।

अलग ट्रायल की मांग क्यों की गई?
केजरीवाल और संजय सिंह ने कोर्ट में दलील दी थी कि दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोप अलग-अलग हैं। बयान अलग-अलग तारीखों पर दिए गए। इसलिए दोनों का ट्रायल अलग-अलग होना चाहिए, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथम दृष्टया दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 के तहत मानहानि का मामला बनता है। इसी आधार पर उन्हें समन भी जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें:- Amit Shah: 'सनातन धर्म को मिटाना आसान नहीं, ये सूरज और चांद की तरह अमर', सोमनाथ मंदिर को लेकर बोले शाह

सेशंस कोर्ट और हाईकोर्ट का रुख
इसके बाद दोनों नेता सेशंस कोर्ट गए, लेकिन 15 दिसंबर को वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। सेशंस कोर्ट ने कहा कि दोनों नेताओं ने 1 और 2 अप्रैल 2023 को बयान दिए। दोनों एक ही राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं। दोनों की कार्रवाई एक ही उद्देश्य से जुड़ी हुई लगती है। यह पूरा मामला एक ही लेन-देन का हिस्सा है। अब गुजरात हाईकोर्ट ने भी इन्हीं बातों से सहमति जताते हुए उनकी अपील खारिज कर दी।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed