{"_id":"689eac3e2b8f7aad450cd5d3","slug":"pm-modi-independence-day-speech-on-manufacturing-science-technology-msme-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Independence Day: 'दाम कम पर दम ज्यादा, ये हम सभी का मंत्र होना चाहिए', टैरिफ वॉर के बीच PM मोदी का बड़ा बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Independence Day: 'दाम कम पर दम ज्यादा, ये हम सभी का मंत्र होना चाहिए', टैरिफ वॉर के बीच PM मोदी का बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 15 Aug 2025 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार
पीएम मोदी ने कहा कि 'हमने दुनिया को यूपीआई का सामर्थ्य दिखा दिया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में अकेले भारत 50 फीसदी योगदान दे रहा है। मेरे देश के नौजवानों मैं चुनौती देता हूं कि क्यों न इसी तरह हमारे अपने पेटेंट हों, क्यों हम दूसरे देशों पर निर्भर हों।'

पीएम मोदी का लालकिले से संबोधन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से दिए संबोधन में विज्ञान, तकनीक की अहमियत पर भी बात की। युवाओं को प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया। साथ ही देश के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों से फाइटर जेट्स के इंजन बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने नवाचार पर फोकस करने और लघु और मध्यम उद्योगों पर बात की।
'मेक इन इंडिया फाइटर जेट्स के इंजन होने चाहिए'
पीएम मोदी ने कहा कि 'शुभांशु शुक्ला कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं। हम मिशन गगनयान पर तेजी से काम कर रहे हैं। हम अपने स्पेस स्टेशन को बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मेरे देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स सिर्फ स्पेस के सेक्टर में काम कर रहे हैं। ये है देश के नौजवानों की ताकत और देश का उन पर विश्वास। 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण के लिए हम तेजी से जुटे हैं। भारत इस संकल्प को पूरा करने के लिए आधुनिक ईकोसिस्टम तैयार कर रहा है। आज मेरा देश के युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, और सरकार के सभी विभागों से आह्वान है कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट्स के लिए जेट इंजन, होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।
'साइबर सुरक्षा से एआई तक सब हमारा अपना हो'
पीएम मोदी ने कहा कि 'समय की मांग नहीं है कि हम रिसर्च और डेवलपमेंट में और मेहनत लगाएं। हमने इससे जुड़ी नीति भी बनाई है। आज आईटी का युग है। डाटा की ताकत है, क्या समय की मांग नहीं है कि साइबर सुरक्षा से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सभी चीजें हमारी अपनी हों। हमने दुनिया को यूपीआई का सामर्थ्य दिखा दिया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में अकेले भारत 50 फीसदी योगदान दे रहा है। मेरे देश के नौजवानों मैं चुनौती देता हूं कि क्यों न इसी तरह हमारे अपने पेटेंट हों, क्यों हम दूसरे देशों पर निर्भर हों।'
'दाम कम पर दम ज्यादा, हमारा मंत्र होना चाहिए'
प्रधानमंत्री ने कहा 'हम फर्टिलाइजर के लिए भी दुनिया पर निर्भर हैं। हमारे किसान इसी फर्टिलाइजर का उपयोग कर कृषि क्षेत्र को बढ़ाते हैं। मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भी किसी पर निर्भर न रहें और देश में फर्टिलाइजर के भंडार भर दें। मैं देश के युवाओं से कहता हूं कि अपने आइडियाज को कभी मरने मत देना। मैं आपके साथ खड़ा हूं। जो युवा मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचते हैं वो अगर सरकार के नियमों में बदलाव चाहते हैं तो मुझे बताइए। हम एक भी पल अब गंवाना नहीं चाहते। जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं। हमारे एमएसएमई का लोहा पूरी दुनिया मानती है। हमारे एमएसएमई के औजार पूरी दुनिया में जाते हैं। इसलिए उनकी शक्ति बढ़े। आज कहना चाहता हूं कि हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है तो हमें क्वालिटी बनाए रखनी है। हम सभी जो उत्पादन के क्षेत्र में लगे हैं उनका मंत्र होना चाहिए- दाम कम पर दम ज्यादा।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को कहना चाहता हूं कि ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है। भारत सभी का है। हम वोकल फॉर लोकल को सभी भारतीयों का मंत्र बनाएं। भारत के लोगों के पसीने से बनी भारत की चीजें, जिनमें हमारे लोगों की मेहनत की महक हो, हम वही चीजें खरीदें। देश देखते ही देखते बदल जाएगा।'

Trending Videos
'मेक इन इंडिया फाइटर जेट्स के इंजन होने चाहिए'
पीएम मोदी ने कहा कि 'शुभांशु शुक्ला कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं। हम मिशन गगनयान पर तेजी से काम कर रहे हैं। हम अपने स्पेस स्टेशन को बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मेरे देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स सिर्फ स्पेस के सेक्टर में काम कर रहे हैं। ये है देश के नौजवानों की ताकत और देश का उन पर विश्वास। 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण के लिए हम तेजी से जुटे हैं। भारत इस संकल्प को पूरा करने के लिए आधुनिक ईकोसिस्टम तैयार कर रहा है। आज मेरा देश के युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, और सरकार के सभी विभागों से आह्वान है कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट्स के लिए जेट इंजन, होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
'साइबर सुरक्षा से एआई तक सब हमारा अपना हो'
पीएम मोदी ने कहा कि 'समय की मांग नहीं है कि हम रिसर्च और डेवलपमेंट में और मेहनत लगाएं। हमने इससे जुड़ी नीति भी बनाई है। आज आईटी का युग है। डाटा की ताकत है, क्या समय की मांग नहीं है कि साइबर सुरक्षा से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सभी चीजें हमारी अपनी हों। हमने दुनिया को यूपीआई का सामर्थ्य दिखा दिया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में अकेले भारत 50 फीसदी योगदान दे रहा है। मेरे देश के नौजवानों मैं चुनौती देता हूं कि क्यों न इसी तरह हमारे अपने पेटेंट हों, क्यों हम दूसरे देशों पर निर्भर हों।'
'दाम कम पर दम ज्यादा, हमारा मंत्र होना चाहिए'
प्रधानमंत्री ने कहा 'हम फर्टिलाइजर के लिए भी दुनिया पर निर्भर हैं। हमारे किसान इसी फर्टिलाइजर का उपयोग कर कृषि क्षेत्र को बढ़ाते हैं। मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भी किसी पर निर्भर न रहें और देश में फर्टिलाइजर के भंडार भर दें। मैं देश के युवाओं से कहता हूं कि अपने आइडियाज को कभी मरने मत देना। मैं आपके साथ खड़ा हूं। जो युवा मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचते हैं वो अगर सरकार के नियमों में बदलाव चाहते हैं तो मुझे बताइए। हम एक भी पल अब गंवाना नहीं चाहते। जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं। हमारे एमएसएमई का लोहा पूरी दुनिया मानती है। हमारे एमएसएमई के औजार पूरी दुनिया में जाते हैं। इसलिए उनकी शक्ति बढ़े। आज कहना चाहता हूं कि हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है तो हमें क्वालिटी बनाए रखनी है। हम सभी जो उत्पादन के क्षेत्र में लगे हैं उनका मंत्र होना चाहिए- दाम कम पर दम ज्यादा।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को कहना चाहता हूं कि ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है। भारत सभी का है। हम वोकल फॉर लोकल को सभी भारतीयों का मंत्र बनाएं। भारत के लोगों के पसीने से बनी भारत की चीजें, जिनमें हमारे लोगों की मेहनत की महक हो, हम वही चीजें खरीदें। देश देखते ही देखते बदल जाएगा।'