{"_id":"6975ca87b78c9514600919fd","slug":"pm-modi-mann-ki-baat-main-big-points-from-bhajan-clubbing-start-up-india-voters-day-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: स्टार्ट अप इंडिया से भजन क्लबिंग तक, 'मन की बात' में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: स्टार्ट अप इंडिया से भजन क्लबिंग तक, 'मन की बात' में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने विभिन्न समसामयिक, सामाजिक और पर्यावरण के मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चर्चा से अपनी बात शुरू की। इसके बाद उन्होंने स्टार्ट अप इंडिया, भजन क्लबिंग, परिवार व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीएम मोदी ने कहा, 'आज 25 जनवरी का दिन भी अहम है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है।'
Trending Videos
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'इन दिनों मैं सोशल मीडिया पर एक मजेदार ट्रेंड देख रहा हूं। लोग 2016 की अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं। मैं भी आज आपसे अपनी एक याद को साझा करना चाहता हूं। आज से 10 साल पहले हमने एक शुरुआत की। मैं जिस जर्नी की बात कर रहा हूं, वह स्टार्ट अप इंडिया की जर्नी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'मैं युवाओं से एक आग्रह करना चाहता हूं कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में हम सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, वह है गुणवत्ता पर जोर देने की।'
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'यूपी के आजमगढ़ में दिखाई दिया, जहां स्थानीय लोगों ने तमसा नदी को नया जीवन दिया है। अयोध्या से निकल गंगा में समाहित होने वाली ये नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों के जीवन की धुरी होती थी, लेकिन प्रदूषण से इन नदी के प्रवाह को रोक दिया। इसके बाद लोगों ने नदी की सफाई की, किनारों पर छायादार पेड़ लगाए और सभी के प्रयास से नदी का पुनर्उद्धार हो गया।'
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'अच्छी बात ये है कि इन भजन क्लबिंग में भक्ति भाव को हल्केपन में नहीं लिया जाता और न ही शब्दों की मर्यादा टूटती है।'
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'कुछ दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद भारत आए थे, तब उन्होंने बताया कि यूएई में 2026 को ईयर ऑफ फैमिली के तौर पर मनाया जा रहा है। परिवार से मिली ताकत से हम बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी परास्त कर सकते हैं। अनंतनाग के शेखगुंड गांव में रहने वाले मीर जाफर ने गांव के युवाओं और बुजुर्गों को एकजुट किया और गांव से ड्रग्स, तंबाकू की समस्या को खत्म कर दिया और लोगों को इनके खतरों के प्रति जागरूक किया।'
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'अरुणाचल प्रदेश में लोग जय हिंद कहकर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। यहां ईटानगर में युवाओं का समूह उन हिस्सों की सफाई में एकजुट है, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इन्होंने सफाई को ही अपना मिशन बना लिया है। ये युवा करीब 11 लाख किलो से अधिक कचरे की सफाई कर चुके हैं।'
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
'साथियो, तमिलनाडु के कल्ल-कुरिची जिले में महिला किसानों का एक समूह प्रेरणा स्त्रोत बन गया है। यहां के 'पेरीयपालायम श्रीअन्न' FPC से लगभग 800 महिला किसान जुड़ी हैं। इन महिलाओं ने मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की। अब वो मिलेट्स से बने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा रही है। राजस्थान के रामसर में भी किसान श्रीअन्न को लेकर ऐसा इनोवेशन कर रहे हैं। यहां के रामसर जैविक किसान उत्पादन कंपनी से 900 से ज्यादा किसान जुड़े हैं। ये किसान बाजरे की खेती करते हैं और यहां बाजरे को प्रोसेस कर बाजरे के लड्डू बनाए जाते हैं। इसकी बाजार में बड़ी मांग है। मुझे ये जानकर बहुत खुशी हुई कि कई मंदिरों के प्रसाद में श्रीअन्न का इस्तेमाल होता है।'