India-EU Ties: 'गणतंत्र दिवस पर ईयू नेताओं की मौजूदगी संबंधों की बढ़ती ताकत', PM मोदी ने साझा कीं खास तस्वीरें
India-EU Ties: पहली बार यूरोपीय संघ (ईयू) के दो शीर्ष नेताओं ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। ऐसे में पीएम मोदी ने खास तस्वीरें साझा करते हुए इसे भारत-ईयू संबंधों की बढ़ती ताकत करार दिया है।
विस्तार
पीएम मोदी ने साझा की खास तस्वीरें
तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय संघ के नेताओं की मौजूदगी भारत-ईयू साझेदारी की बढ़ती ताकत और साझा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत को हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है।'
India is privileged to host European Council President António Costa and European Commission President Ursula von der Leyen during our Republic Day celebrations.
Their presence underscores the growing strength of the India-European Union partnership and our commitment to shared… pic.twitter.com/tdKuI6oKyp — Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
मौजूदगी भारत-ईयू संबंधों की बढ़ती ताकत: पीएम मोदी
इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि गणतंत्र दिवस पर ईयू नेताओं की मौजूदगी भारत-ईयू संबंधों की बढ़ती ताकत को दिखाती है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उनकी मौजूदगी भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी की बढ़ती ताकत और साझा मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि EU नेताओं की यह यात्रा भारत और यूरोप के बीच विभिन्न क्षेत्रों में गहरे जुड़ाव और सहयोग को और गति देगी।
The Republic Day parade showcased India’s formidable security apparatus, reflecting the nation’s preparedness, technological capability and unwavering commitment to safeguarding its citizens. pic.twitter.com/4ju3FGtt9R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
परेड की तस्वीरें की साझा
पीएम मोदी ने इसके अलावा परेड की तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'गणतंत्र दिवस परेड में भारत की जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था दिखाई गई, जो देश की तैयारी, टेक्नोलॉजिकल क्षमता और अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।' उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए तस्वीर साझा करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सुरक्षा बलों की बढ़ती क्षमताओं की झलक देखने को मिली। हमारी सेनाएं सच में हमारा गौरव हैं!'
The Republic Day parade offered a glimpse into the strengthening capabilities of India’s security forces. Our forces are truly our pride!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
Here are some more glimpses. pic.twitter.com/Xaupm8SjKP
पहली बार ईयू के दो शीर्ष नेताओं की उपस्थिति
बता दें कि यह पहली बार था जब यूरोपीय संघ (ईयू) के दो शीर्ष नेताओं ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष लेयेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, विदेशी राजनयिकों के साथ कर्तव्य पथ पर भव्य सैन्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा और अपनी खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें: भारत-ईयू शिखर सम्मेलन: ऐतिहासिक ट्रेड डील और रक्षा समझौते पर लगेगी मुहर, जानिए क्या है एजेंडा
भारत-ईयू के बीच बड़ा व्यापार समझौता
बता दें कि 27 देशों के इस संघ के दो शीर्ष नेता मंगलवार (27 जनवरी) को प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे। दरअसल, मंगलवार को शिखर सम्मेलन में भारत और यूरोपीय संघ बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते के पूरा करने की घोषणा, एक रणनीतिक रक्षा साझेदारी समझौते को अंतिम रूप देने और भारतीय पेशेवरों की आवाजाही के लिए एक रूपरेखा तैयार करने वाले हैं। दिल्ली पहुंचने से पहले उर्सुला ने सोशल मीडिया पर अपने भारत दौरे के सामरिक महत्व को बताते हुए लिखा था कि द मदर ऑल ट्रेड डील्स, हम फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के करीब हैं। ऐसे में समझौता होने की उम्मीद है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.