सब्सक्राइब करें

पीएम मोदी ने कोच्चि में कई परियोजनाएं शुरू कीं, बोले- विकास का उत्सव मनाने आए हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई/कोच्चि Published by: स्नेहा बलूनी Updated Sun, 14 Feb 2021 06:12 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे को अर्जुन टैंक सौंपा। भारत में बने इस टैंक को डीआरडीओ ने विकसित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की। पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए उन्होंन कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ सकारात्मकता से देख रही है। मछुआरों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मछुआरों के उचित हितों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान 1600 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका की कस्टडी से रिहा किया गया है। इसी तरह, 313 नावों को भी छुड़वाया गया है और हम अन्य सभी नावों की वापसी के लिए भी काम कर रहे हैं।  इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि पहुंचे । जहां  उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहां पढ़ें उनके संबोधन की मुख्य बातें-

pm modi tamilnadu kerala visit live updates projects indian army arjun tank pulwama terror attack metro railway line canal
पीएम मोदी कोच्चि में सभा को संबोधित करते हुए - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:30 PM, 14-Feb-2021

गल्फ देशों में काम करने वाले को दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने कहा कि गल्फ देशों में काम करने वाले लोग चिंतित न हो सरकार हमेशा उनके साथ है।
05:25 PM, 14-Feb-2021

आत्मनिर्भर भारत पर जोर

हमारे आज के कार्य आने वाले वर्षों में हमारे विकास को नया आयाम देंगे। भारत के पास आपदा को अवसर में बदलने की अद्भुत कला है। हम आत्मनिर्भर भारत के द्वारा देश को विकसित देश बनाएंगे। 
05:14 PM, 14-Feb-2021

कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा दे रही है केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोच्चि एक व्यापारिक शहर है। केंद्र सरकार लगातार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। सागरिका के जरिए इंटरनेशनन क्रूज वेसल का बंदरगाह बनाना एक बड़ा उदाहरण है।
05:09 PM, 14-Feb-2021

वंदे भारत मिशन के तहत 50 लाख से अधिक फंसे लोगों को देश लाया गया

वंदे भारत मिशन के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को दूसरे देशों से वापस लाया गया, जिनमें से कई लोग केरल के थे। इस संकट के समय में इस तरह की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
05:05 PM, 14-Feb-2021

पाइपलाइन परियोजनाओं में 110 लाख करोड़ रुपये का निवेश

पीएम मोदी बोले राष्ट्रीय पाइपलाइन परियोजनाओं में 110 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से देश के विकास को और बल मिलेगा।
05:03 PM, 14-Feb-2021

परियोजनाओं के उद्घाटन पर केरल के सीएम ने जताई खुशी

उधर, प्रधानमंत्री द्वारा कई परियोजनाओं की शुरुआत करने को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मोका है। उन्होंने कहा, 'यह हम केरलवासियों के लिए प्रसन्नता का अवसर है। आज हमारे राज्य में कई परियोजनाएं आ रही हैं। राज्य और केंद्र सरकार, दोनों मिलकर इन परियोजनाओं में काम करेंगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
05:01 PM, 14-Feb-2021

तटीय क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और पर्वतीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यानः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तटीय क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और पर्वतीय क्षेत्रों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। आज, भारत के हर गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है।
04:58 PM, 14-Feb-2021

विभिन्न प्रकार के उद्योग रोजगार के मौके उत्पन्न करेंगेः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोच्चि रिफाइनरी का प्रोपिलीन डेरिएटिव्स पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर बनने की हमारे सफर को ताकत देगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के उद्योग रोजगार के मौके उत्पन्न करेंगे।
04:53 PM, 14-Feb-2021

केरल और भारत के विकास का जश्न मनाने यहां एकत्र हुए हैंः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम सब यहां केरल और भारत के विकास का उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। आज जिन कार्यों का उद्घाटन हो रहा है उनमें कई बड़े क्षेत्र आते हैं। ये देश के विकास को और ऊर्जा देंगे।
04:48 PM, 14-Feb-2021

पीएम ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने रविवार को कोच्चि में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed