सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi to flag off fourth Vande Bharat train, inaugurate development projects in Himachal Today

PM Modi: चौथी वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, हिमाचल में करेंगे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

पीटीआई, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 13 Oct 2022 01:43 AM IST
सार

प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। वह ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

विज्ञापन
PM Modi to flag off fourth Vande Bharat train, inaugurate development projects in Himachal Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नौ दिनों के अंदर हिमाचल प्रदेश का उनका यह दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, ऊना में प्रधानमंत्री अंब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक 'बल्क ड्रग पार्क' की आधारशिला रखेंगे।

Trending Videos


ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। वह ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पीएम मोदी की यह राज्य में नौवीं यात्रा होगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा कि "कल 13 अक्तूबर को मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच रहूंगा। ऊना और चंबा में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य राज्य में प्रगति की गति को और बढ़ाना है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आईआईआईटी, ऊना भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी जाएगी। ये कार्य लोगों की आकांक्षाओं को पंख देंगे।"

उन्होंने कहा, "चंबा में, हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा। इससे राज्य भर में सड़कों का नेटवर्क बढ़ेगा। इससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाए।"

नई वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में बेहतर
अधिकारियों ने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा। दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी। इस ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी।

2017 में पीएम मोदी ने ही रखी थी आईआईआईटी ऊना की आधारशिला
पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी आईआईआईटी ऊना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसकी आधारशिला 2017 में खुद प्रधानमंत्री ने रखी थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। औषधि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए प्रधानमंत्री ऊना जिले के हरोली में ‘बल्क ड्रग पार्क’ की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। यह पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इसमें करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और यह 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री चंबा में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 48 मेगावाट की छंजू-तृतीय पनबिजली परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल छंजू पनबिजली परियोजना से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed