SCO Summit: पीएम नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट के लिए न्योता, चीन बोला- बनेगा दोस्ती और एकता का मंच
चीन 31 अगस्त से एक सितंबर तक तिआनजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बैठक एकता, मित्रता और उपयोगी परिणामों की प्रतीक बनेगी और संगठन नए विकास चरण में प्रवेश करेगा।
विस्तार
चीन ने इस साल 31 अगस्त से तक सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन की मेजबानी करने का एलान किया है। यह सम्मेलन चीन के तिआनजिन शहर में होगा। चीन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। मामले में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी का तिआनजिन एससीओ सम्मेलन में स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि सभी देशों के मिलकर काम करने से यह सम्मेलन दोस्ती, एकता और अच्छे नतीजों वाला होगा।
ये भी पढ़ें:- US: 'भारत रणनीतिक साझेदार, हम पूर्ण और स्पष्ट बातचीत करते हैं', टैरिफ की धमकियों के बीच बदले अमेरिका के सुर
उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन के जरिए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा, जिसमें सभी सदस्य देशों के बीच बेहतर तालमेल, मजबूती और प्रगति देखने को मिलेगी। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, ईरान जैसे देश शामिल हैं। इसका मकसद क्षेत्रीय सहयोग, शांति, सुरक्षा और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है।
ये भी पढ़ें:- Trump Tariffs: टैरिफ को लेकर अपने ही घर में घिरे ट्रंप, अमेरिकी सांसद ने भारत से संबंधों को लेकर दी हिदायत
भारत और चीन के बीच संबंधों पर एक नजर
बता दें कि भारत और चीन के बीच हाल के वर्षों में तनाव की स्थिति रही है, खासकर सीमा विवाद को लेकर। ऐसे में यह सम्मेलन दोनों देशों के नेताओं को सीधे संवाद और संबंध सुधारने का मौका भी दे सकता है।