सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi to co-chair AI Summit with France on 11th February in Paris, News in hindi

PM Modi France Visit: पेरिस में AI समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी; मार्सिले में नया दूतावास खोलेगा भारत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 07 Feb 2025 12:39 PM IST
सार

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को पेरिस में फ्रांस के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उप प्रधानमंत्री समेत अन्य प्रमुख हितधारकों इसमें भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान फ्रांसीसी कंपनियों के शीर्ष सीईओ से भी बातचीत करेंगे।

विज्ञापन
PM  Narendra Modi to co-chair AI Summit with France on 11th February in Paris, News in hindi
पेरिस AI समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में फ्रांस का दौरा करेंगे। जहां वे 11 फरवरी को पेरिस में एआई समिट 2025 की सह-अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि, फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उपप्रधानमंत्री कई अन्य लोग शिरकत करेंगे। 
Trending Videos


12 फरवरी को VVIP डिनर में भी शामिल होंगे पीएम
वहीं राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरान तमाम फ्रांसीसी कंपनियों को प्रमुख के साथ मुलाकात और बातचीत भी करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस की छठा आधिकारिक दौरा है। एआई मीट की सह-अध्यक्षता करने के अलावा, पीएम मोदी 12 फरवरी को फ्रांस सरकार की तरफ से आयोजित वीवीआईपी डिनर में भी शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एआई शिखर सम्मेलन का उद्देश्य
पेरिस शांति मंच का हिस्सा एआई शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई विकास और तैनाती के लिए एक नैतिक, टिकाऊ और समावेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी की भागीदारी के साथ, भारत वैश्विक एआई एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इससे पहले ये सम्मेलन लंदन और सियोल में आयोजित किया गया था।
संबंधित वीडियो


मार्सिले में पीएम मोदी की मैक्रों से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 12 फरवरी को मार्सिले में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच सफल वार्ता चल रही है। असैन्य परमाणु ऊर्जा और रिएक्टरों पर भी अग्रिम वार्ता चल रही है; पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ठोस घोषणाओं की संभावना भी है। इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के दौरे और इस कार्यक्रम को लेकर कहा था, 'फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई एक्शन सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में एआई को लेकर अंतरराष्ट्रीय विमर्श होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यह एक अहम दौरा होगा क्योंकि हम हम सभी एआई ताकतों से इसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं।'

मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत
वहीं भारत मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने के लिए तैयार है, जो दक्षिणी फ्रांस में अपनी राजनयिक उपस्थिति को और मजबूत करेगा। इस कदम से भारत और फ्रांस के बीच व्यापार, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed