सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi whom gave answer after Howdy Modi Program

जानें, पीएम मोदी ने 'हाउडी कार्यक्रम' के बाद किस-किस को दिया जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Trainee Trainee Updated Tue, 24 Sep 2019 10:18 AM IST
विज्ञापन
PM Narendra Modi whom gave answer after Howdy Modi Program
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उनके कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। उनके इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ अमेरिका में भी काफी उत्साह था। वहीं, इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भाग लिया। 

Trending Videos


इस कार्यक्रम के समापन के बाद से ही देश-दुनिया से नेताओं और बॉलीवुड जगत के सितारों से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन-किन लोगों ने पीएम मोदी को बधाई दी और प्रधानमंत्री ने किन्हें शुक्रिया अदा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कार्यक्रम को लेकर सबसे पहले ह्यूस्टन के मेयर ने ट्वीट किया। ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने ट्वीट कर लिखा कि आपका ह्यूस्टन शहर में स्वागत हैं। उन्होंने लिखा कि अमेरिका के सबसे विविधता भरे महानगर ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हैं। 

जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं सिलवेस्टर टर्नर के आतिथ्य का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। उन्होंने लिखा कि ह्यूस्टन एक अद्भुत शहर है। यह शहर ऊर्जावान और जीवंत है। 

वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर टेक्सस के सिनेटर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सिनेटर ने ट्वीट किया कि मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं। हमारे साझा मूल्यों और लक्ष्यों को लेकर मैं उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने लिखा कि मैं उन अवसरों के लिए उत्साहित हूं जो हमारे दोनों देशों के लिए आगे आने वाले हैं। 

प्रधानमंत्री ने टेक्सस के सिनेटर का धन्यवाद दिया और ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि आप से मुलाकात हुई। टेक्सास ने मुझे गर्मजोशी और आतिथ्य से अभिभूत कर दिया है। पीएम ने आगे लिखा कि मैं आने वाले वर्षों में भारत-अमरीका की मित्रता के उज्ज्वल भविष्य को देखता हूं।

देश से इन-इन लोगों ने दी बधाई

वहीं, देश से भी प्रधानमंत्री को बधाई संदेश दिए गए। भारतीय शेफ विकास खन्ना ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया कि कार्यक्रम ने दिखा दिया कि इसे सांस्कृतिक बदलाव कहा जाता है। यह अपने आप में ही अरबों तरीके से ऐतिहासिक हैं। 

पीएम मोदी ने विकास खन्ना को ट्वीट कर जवाब दिया कि हमारी अद्भुत भाषाएं हमारी जड़ों के लिए मार्ग हैं। हमारी संस्कृति में जीने, प्यार करने और खुद को अभिव्यक्त करने के सैकड़ों तरीके हैं लेकिन प्रत्येक चीज अपने तरीके से मुग्ध करती है! उन्होंने आगे लिखा कि इन धागों को एक साथ बुनकर एक सुंदर संस्कृति का पर्दा बनाया जाता है। जिससे एक मजबूत और विविधता भरा नया भारत निर्मित होता है।

जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी ने भी प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम को लेकर बधाई दी। प्रसून जोशी ने ट्वीट किया कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा एक बेहतरीन और केंद्रित भाषण दिया गया। उन्होंने लिखा कि भाषण से एक आत्मविश्वास से भरे और निर्णायक भारत का चेहरा दिखाई दिया। 

प्रधानमंत्री ने प्रसून को जवाब दिया कि लोगों का मुझे आशीर्वाद देना और मुझ पर भरोसा करना, यही अब तक का सबसे बड़ा आत्मविश्वास बूस्टर हैं। 

फिल्म निर्माता और अभिनेता करन जौहर ने भी ट्वीट कर पीएम को सराहा और लिखा कि यह सभी भारतीय चाहें वह भारत में रहता हो या दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में यह उन सभी के लिए गौरव का क्षण है। जौहर ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक प्रेरणादायक और ठोस संबोधन ने दिखाया कि लोग भारतीय प्रधानमंत्री से कितने खुश हैं। 

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जौहर का शुक्रिया अदा किया और ट्वीट कर लिखा कि 130 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में, मुझे जो सम्मान और प्यार मिला है, वह पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित है।

वहीं, अभिनेता अजय देवगन ने भी ह्यूस्टन के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया कि ह्यूस्टन कार्यक्रम में मुलाकात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सकारात्मक कदम को दर्शाती है। इसके लिए दोनों राष्ट्रों को बधाई।

पीएम ने इसका जवाब दिया कि दरअसल अजय देवगन ह्यूस्टन में दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्रों के लोगों के दिलों की मुलाकात भारत-अमरीका मित्रता में एक नया मील का पत्थर है।

देवड़ा ने हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री का ह्यूस्टन संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था। मेरे पिता मुरलीभाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में से एक थे। डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है।

मिलिंद देवड़ा की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, 'आपने मेरे मित्र स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बिल्कुल सही कहा है। वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत होता देखकर वाकई बहुत खुश होते।'

वहीं, ऋषि कपूर ने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया कि 'गो मोदी' 'गो ट्रंप', मुझे भारत और अमेरिका पर गर्व हैं। 

इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया कि ऋषि जी, आपके उत्साहवर्धक प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। जब आप हाल ही में यूएसए से भारत के लिए रवाना हुए थे, तब हम एक दूसरे से मिलने से रह गए थे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed